विवादों से भरे मैच में श्रीलंका ने मारी बाजी, 3-2 से जीती सीरीज

Updated: Fri, Feb 06 2015 19:11 IST

बर्मिंघम/नई दिल्ली, 04 जून (हि.स.) । ऐजबेस्टन में हुए एकदिवसीय श्रृखंला के पांचवें व आखिरी मुकाबले में श्रीलंका ने इंग्लैंड को 6 विकेट से हराकर एक बार फिर 2006 की तरह ही 3-2 से श्रृखंला अपने नाम कर ली। इस श्रृखंला के पहले 2006 में लंकन टीम इंग्लैंड दौरे पर गयी थी।
आखिरी एकदिवसीय में टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.1 ओवर में सारे विकट गंवाकर 219 रन बनाये। मलिंगा ने 9.1 ओवर में 50 रन खर्च तीन बेस्कीमती विकेट लिया। उनके अलावा मेंडिस ने दो और सेनानायके और मैथ्युज ने एक विकेट लिया। इंग्लैंड की तरफ से कप्तान कुक(53) और बेल (37) के अलावा कोई भी बल्लेबाज श्रीलंकाई गेंदबाजों के आगे टिक नहीं सका। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने 219 रन के लक्ष्य को 48.2 ओवरों में चार विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। इंग्लैड की ओर से ट्रेडबेल ने दो और एडंरसन ने एक विकेट लिया।
श्रीलंकाई टीम की ओर से लाहिरु थिरिमने(60) और कप्तान एंजलो मैथ्यूज(42) ने मैच जीताऊं पारी खेली। महेला जयवर्धने ने 53 रन की उपयोगी पारी खेली।चौथे मैंच में श्रींलंकाई टीम को जीत दिलाने वाले सांगाकार मात्र 19 रन ही बना सके।
मैच के दौरान श्रीलंका के सचित्रा सेनानायके ने जोस बटलर को 'मांकड़' स्टाइल में रन आउट किया। इसी रन आउट पर मैच के बाद इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक ने नाराजगी जताई। वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क ने श्रीलंकाई गेंदबाज सेनानायके द्वारा किए रन आउट का समर्थन किया।
हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/गोविन्द

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें