श्रीनिवासन ने वित्त मंत्री से की मुलाकात
नई दिल्ली, 2 जून (हि.स.) । नवनिर्वाचित सरकार के वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात करने पहुंचे बीसीसीआई के निर्वासित अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन हालांकि ये मुलाकात किस मुद्दे को लेकर की गई थी इससे पर्दा अभी नहीं उठा है मगर वित्त मंत्रालय के ऑफिस में श्रीनिवासन आधे धंटे तक जेटली के साथ रहे। हालांकि नरेन्द्र मोदी सरकार के एक सीनियर मंत्री से श्रीनिवासन ने क्या बातचीत की इस पर कमेंट करने के लिए वो उपलब्ध नहीं हो सके।
अपनी राजनीतिक प्रतिबद्धताओं की वजह से जेटली ने बीसीसीआई उपाध्यक्ष का पद छोड़ दिया था। वो बीसीसीआइ के सम्मानित आवाज के तौर पर थे साथ ही कुछ दिन पहले वो दिल्ली और जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी थे। इसके अलावा वो बीसीसीआइ के अनुशासनात्मक समिति के प्रमुख भी थे जिसने आइपीएल के छठे संस्करण में स्पाट फिक्सिंग के मामले में एस श्रीसंत और अंकित चौहान पर आजीवन प्रतिबंध लगाया था।
हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/गोविन्द