स्टार्क और पोलार्ड के बीच झडप पर विटोरी दुखी, रैफरी की रिपोर्ट का इंतजार
मुम्बई, 07 मई (हि.स.)। मुम्बई और बंगलुरु के बीच कल हुए मैच में गेंदबाज मिशेल स्टार्क और बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड के बीच मैदान पर हुई झड़प से दुखी रायल चैलेंजर्स बंगलुरु के कोच डेनियल विटोरी ने कहा कि किसी को कसूरवार ठहराने की बजाय वह मैच रैफरी की रिपोर्ट का इंतजार करेंगे। विटोरी ने कहा किमुझे मिशेल या किसी और से बात करने का मौका नहीं मिला। क्रिकेट के मैदान पर हम इस तरह की घटना देखना नहीं चाहते। हमें मैच रैफरी एंडी पायक्रोफ्ट की रिपोर्ट का इंतजार है।
उन्होंने कहा किमुझे यकीन है कि मैच रैफरी फैसला सुनायेंगे। अटकलें लगाने की बजाय उनके फैसले का इंतजार करना चाहिये।यह घटना तब हुई जब मैच के बीच वेस्टइंडीज के हरफनमौला पोलार्ड ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को बल्ला दिखाया। स्टार्क ने उन्हें गेंद फेंक दी थी जबकि वह क्रीज से पीछे हटे हुए थे। पोलार्ड खतरनाक ढंग से स्टार्क की तरह बढे और अपना बल्ला फेंक दिया जो स्टार्क से कुछ दूरी पर गिरा। अंपायर एस रवि और के श्रीकांत ने दोनों को अलग किया।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील