संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए कूपर की रिपोर्ट

Updated: Sat, Jan 10 2015 00:05 IST
()

मुंबई, 26 मई (हि.स.)। राजस्थान रायल्स के आलराउंडर कीवोन कूपर की कल यहां मुंबई इंडियन्स के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान संदिग्ध एक्शन के साथ कुछ निश्चित गेंद फेंकने के लिए रिपोर्ट की गई है।
कूपर ने चार ओवर में दो विकेट चटकाए थे लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा। मैदानी अंपायरों राड टकर और के श्रीनाथ के अलावा तीसरे अंपायर एस रवि ने मैच समाप्त होने के बाद उनकी शिकायत की। त्रिनिदाद एवं टोबैगो का यह तेज गेंदबाज राजस्थान का सबसे किफायती गेंदबाज रहा। उन्होंने 9.5 रन प्रति ओवर की दर से रन दिए। कोरी एंडरसन ने हालांकि 44 गेंद में नाबाद 95 रन की पारी खेलकर मुंबई को 14.4 ओवर में 190 रन का लक्ष्य दिला दिया।

आईपीएल की संदिग्ध गैरकानूनी गेंदबाजी एक्शन नीति के तहत बीसीसीआई की संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन समिति उनका ‘आधिकारिक आकलन’ करेगी जिसमें एस वेंकटराघवन, जवागल श्रीनाथ, जयप्रकाश और बीसीसीआई के मानद सचिव संजय पटेल शामिल हैं। समिति से स्वीकृति लंबित रहने तक कूपर अगले टूर्नामेंट में राजस्थान की ओर से चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे लेकिन अगर दूसरी बार उनकी शिकायत की जाती है तो वह बाकी सत्र में दोबारा गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे। इससे पहले जनवरी 2011 में भी कूपर के एक्शन को लेकर संदेह जताया जा चुका है।

हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें