सुप्रीम कोर्ट ने श्रीनिवासन को झटका, नही मिलेगी बॉस की कुर्सी
नई दिल्ली, 22 मई(हि.स.) सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई अध्यक्ष पद से हटाए गए एन श्रीनिवासन को एक बार फिर झटका दिया है। श्रीनिवासन का अब इस पद पर लौटने की उम्मीद फिलहाल खत्म हो गई है। उन्होंने इसकी मांग को लेकर अदालत में याचिका दायर की थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी।
सुप्रीम कोर्ट की अवकाशकालीन पीठ ने एन श्रीनिवासन की आईपीएल के अलावा क्रिकेट संबंधी अन्य गतिविधियों के लिए बीसीसीआई अध्यक्ष के तौर पर काम करने की इजाजत मांगने संबंधी याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया। पीठ ने कहा कि जब तक आईपीएल में भ्रष्टाचार के मामले की जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक श्रीनिवासन पद नहीं संभाल सकते।
गौरतलब है कि अदालत ने शुक्रवार को जस्टिस मुकुल मुदगल की अगुवाई में जांच समिति बनाई थी। ये समिति अगस्त तक अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। श्रीनिवासन ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट से उसके आदेशों में संशोधन की मांग की थी ताकि वह 2014 के गैर आईपीएल क्रिकेट गतिविधियों के लिए बीसीसीआई अध्यक्ष के तौर पर कार्य कर सकें।
हिन्दुस्थान समाचार/वन्दना