सहवाग के धमाके की बदौलत आईपीएल 7 के फाइनल में पहुंचा पंजाब
30 मई (मुंबई) । वीरेंद्र सहवाग के धमाकेदार सेंचुरी की बदौलत क्वालिफायर 2 में पंजाब ने चेन्नई को 24 रन से हराकर आईपीएल 2014 के फाइनल में प्रवेश कर लिया। अब 1 जून को फाइनल में उसकी टक्कर कोलकाता नाइट राइडर्स से होगी। यह पहली बार है जब पंजाब आईपीएल के फाइनल में पहुंची है और 2009 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि जब चेन्नई आईपीएल का फाइनल मैच नहीं खेलेगी। वानखेड़े स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में जमकर रन बरसे। पंजाब की इस जीत के हीरो वीरेंद्र सहवाग रहे जिन्होंने 58 गेंदों में 12 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 122 रन की बेहतरीन पारी खेली। सहवाग आईपीएल 2014 में सेंचुरी मारने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए। सहवाग को अपनी शानदार सेंचुरी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। जीत के लिए 227 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर केवल 202 रन ही बना पाई और मैच हार गई।
जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम काफी खराब रही और उसे पहला झटका 1 रन के स्कोर पर फैफ डुप्लेसिस के रूप में लगा। डुप्लेसिस अपना खाता भी नहीं खोल सके। पिछले मैचों में धमाल मचाने वाले ड्वेन स्मिथ भी फेल साबित हुए और 11 ब़ॉलों में केवल 7 रन ही बना सके। चेन्नई की तरफ से सुरेश रैना ने 25 गेंदों में 87 रन की तूफानी पारी खेली। इस पारी में 12 चौके और 6 छक्के शामिल थे। रैना जल्दी रन लेने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। उन्हें पंजाब के कप्तान जॉर्ज बैली ने रन आउट किया। एक समय ऐसा लग रहा था कि रैना चेन्नई की जीत दिलाकर ही दम लेंगे। सुरेश रैना के आउट होने के बाद चेन्नई की पारी लड़खड़ा गई। रविंद्र जडेजा(27) और ब्रैंडन मैकुलम (11) बड़ी और तेज पारी खेलने में नाकाम रहे। इनके अलावा डेविड हसी(1) परविंदर अवाना की गेंद पर सहवाग को कैच थमा बैठे। अंत में कप्तान धोनी ने 31 गेंदों में नाबाद 42 रन की पारी खेली और वह टीम को जीत के लक्ष्य तक ले जाने में नाकाम रहे। पंजाब की तरफ से परविंदर अवाना ने 2 विकेट और मिचेल जॉनसन , अक्षर पटेल और संदीप शर्मा ने एक-एक विकेट लिया।
इससे पहले टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी पंजाब की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 226 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। पंजाब की तरफ से सबसे ज्यादा रन वीरेंद्र सहवाग(122) ने बनाए। सहवाग के साथ पारी की शुरूआत करने उतरे मनन वोहरा ने 31 गेंदों में 34 रन की पारी खेली और पहले विकेट के लिए 10.4 में 110 रन की साझेदारी करी। इऩ दोनों के अलावा डेविड मिलर ने 19 गेंदों में 38 रन की पारी खेली। मिलर को धोनी ने रन आउट कर पवेलियन भेजा। आईपीएल में धमाल मचाने वाले मैक्सवैल आज नहीं चल पाए। वह केवल 13 रन ही बना पाए। उनके अलावा ऋद्धिमान साहा(6), जॉर्ज बेली (1) सस्ते में आउट हो गए। चेन्नई के बॉलरों ने जमकर रन लुटाए, ब़ॉलरों ने विकेट तो लिए लेकिन रनों पर लगाम नहीं लगा सके। चेन्नई की तरफ से आशीष नेहरा ने 2 और मोहित शर्मा, आर अश्विन और ईश्वर पांडे ने एक-एक विकेट लिया।
पंजाब : 226/6 (20 ओवऱ)
चेन्नई : 202/7 (20 ओवर)
मैन ऑफ द मैच – वीरेंद्र सहवाग (122)