हैदराबाद के खिलाफ बैटिंग में सुधार करना चाहेगी चेन्नई

Updated: Sat, Jan 10 2015 00:05 IST
()

नई दिल्ली, 22 मई (हि.स.) । चेन्नई सुपरकिंग्स आज यहां सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच के जरिये बल्लेबाजों के आत्मविश्वास को वापस लाना चाहेगी। चेन्नई को मंगलवार रात कोलकाता में केकेआर के खिलाफ शिकस्त मिली जिसकी उम्मीद नहीं थी। लेकिन यह उनकी खराब बल्लेबाजी का ही परिणाम था। इसके अलावा चेन्नई के खिलाड़ियों ने कई कैच भी टपकाए। 

सलामी बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ और ब्रैंडन मैकुलम दोनों ने अभी तक चेन्नई के अभियान में काफी अच्छा योगदान दिया है, लेकिन कल ये दोनों नहीं चल सके और अब कल हैदराबाद के खिलाफ इसकी भरपायी करना चाहेंगे। सुरेश रैना ने हालांकि इस आईपीएल सत्र में अपना तीसरा अर्धशतक ठोका, वह ठीक समय पर फार्म में आ रहे हैं। फाफ डु प्लेसिस हालांकि थोड़ी चिंता बने हुए हैं क्योंकि वह अभी तक टीम के लिये कोई भी उपयोगी योगदान नहीं कर सके हैं। कप्तान धोनी को अपने आपको प्रमोट करना चाहिए और बल्ले से अधिक से  योगदान देने की कोशिश करनी होगी। चेन्नई की टीम 12 मैचों में आठ जीत और चार हार से 16 अंक लेकर तालिका में दूसरे स्थान पर चल रही है। वहीं हैदराबाद की टीम 12 मैचों में महज पांच जीत से 10 अंक लेकर नीचे से तीसरे स्थान पर है। पिछले दो मुकाबलों में चेन्नई की गेंदबाज भी फेल साबित हुए हैं।  धोनी की भरोसेमंद स्पिनर्स जोड़ी आर अश्विन और रविंद्र जडेजा भी विकेट लेने में नाकाम साबित हुई है। इसके अलावा पिछले मुकाबले में चेन्नई के सबसे सफल बॉलर मोहित शर्मा एक भी विकेट नहीं ले सके। 

वहीं हैदराबाद की टीम बेंगलुरु के खिलाफ मिली जीत के बाद काफी उत्साहित है। कप्तान के भार के बिना खेल रहे शिखर धवन ने बेंगलुरु के खिलाफ शानदार हाफ सेंचुरी लगाकर फॉर्म में वापसी की है। ओपनिंग के लिए प्रमोट किए गए डेविड वॉर्नर भी अच्छी फॉर्म में हैं। आरसीबी के खिलाफ टीम के गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। भुवनेश्वर कुमार , डेल स्टेन और कर्ण शर्मा ने अच्छी बॉलिंग की है। अमिता मिश्रा की जगह टीम में आए परवेज रसूल ने निराश नहीं किया है। उन्होंने पिछले मैच में युवराज सिंह का अहम विकेट लिया था।     

टीमें: 
हैदराबाद: डेविड वार्नर, शिखर धवन, नमन ओझा (विकेटकीपर), आरोन फिंच, वेणुगोपाल राव, डैरेन सैमी (कप्तान), परवेज रसूल, इरफान पठान, कर्ण शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, डेल स्टेन, इशांत शर्मा, ब्रेंडन टेलर, मोइसिस हेनरिक्स, अमित मिश्रा, जेसन होल्डर, श्रीकांत अनिरुद्ध, मनप्रीत जुनेजा, लोकेश राहुल, प्रशांत परमेश्वरम, अमित पॉनिकर, रिकी भुई, आशीष रेड्डी, चामा मिलिंद 

चेन्नई : ब्रेंडन मैकुलम, ड्वेन स्मिथ, सुरेश रैना, फैफ डू प्लेसिस, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), मिथुन मन्हास, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहित शर्मा, बेन हिल्फेनहॉस, ईश्वर पांडे, सैमुअल बद्री, डेविड हसी आशीष नेहरा, मैट हेनरी, बाबा अपराजीत, पवन नेगी, विजय शंकर, रोनित अधिक, जॉन हेस्टिंग्स

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें