IPL 2023: 15-20 रन और होते तो अच्छा होता, धोनी ने पहले मैच में CSK की हार के बाद बताई टीम की कमी

Updated: Sat, Apr 01 2023 05:29 IST
Image Source: Google

शुभमन गिल (Shubman Gill) की ताबड़तोड़ 63(36) रन की अर्धशतकीय पारी की मदद से डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने आईपीएल 2023 के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को 5 विकेट से हार का स्वाद चखा दिया। वहीं गुजरात की तरफ से 4 ओवर में 26 रन देते हुए बेन स्टोक्स और मोईन अली का विकेट लेने वाले राशिद खान को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया। उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 3 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 10 रन भी बनाए। 

मैच हारने के बाद चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने कहा, "हमने थोड़ा कम स्कोर बनाया था। 15-20 रन और होते तो अच्छा होता। हम पता था कि थोड़ी ओस होगी। साथ ही मैच शाम के 7.30 बजे शुरू हुआ था।  इसलिए गेंद थोड़ा रूककर आ रहा था। हमे बीच के ओवरों में और तेजी से रन बनाने चाहिए थे जो कि नहीं बने। साथ ही हमें गेंद को हिट की कोशिश करने के बजाय बीच के ओवरों में ठीक से बल्लेबाजी कर सकते थे। रुतु को देखने में मजा आता है। उन्होंने खुद को बहुत अच्छी तरह से तैयार किया है और दबाव में सही फैसले लेने लगे है। हमें नो बॉल डालने पर कंट्रोल करना चाहिए।"

आपको बता दे कि चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 178 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन सलामी ऋतुराज गायकवाड़ ने बनाये। उन्होंने 50 गेंद में 4 चौको और 9 छक्कों की मदद से 92 रन की शानदार पारी खेली। राशिद के अलावा मोहम्मद शमी, राशिद और अल्जारी जोसेफ ने भी 2-2 विकेट चटकाए। वहीं जोशुआ लिटिल भी एक विकेट लेने में सफल रहे। 

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात ने यह मैच 4 गेंद शेष रहते हुए 182 रन बनाकर जीत लिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 63(36) रन शुभमन गिल ने बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के भी जड़े। गेंदबाजी की बात की जाए तो चेन्नई की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट डेब्यूटेंट राजवर्धन हैंगरगेकर ने अपने नाम किया। उनके अलावा एक-एक विकेट तुषार देशपांडे और रविंद्र जडेजा ने लिए। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें