England के वो 3 खिलाड़ी जिन पर IPL Auction में लग सकती है बड़ी बोली, एक का नहीं हुआ है IPL डेब्यू

Updated: Mon, Dec 15 2025 14:59 IST
Liam Livingstone

IPL Auction: इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन (IPL 2026) के लिए 16 दिसंबर को अबू धाबी में मिनी ऑक्शन होने वाला है। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं इंग्लैंड के उन तीन खिलाड़ियों (England Players) के नाम जिन्हें ऑक्शन टेबल (IPL 2026 Mini Auction) पर कई फ्रेंचाइज़ी जरूर खरीदना चाहेगी।

1. लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone): हमारी लिस्ट में शामिल पहला नाम इंग्लिश ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन का है जो कि आईपीएल ऑक्शन में 2 करोड़ के बेस प्राइस पर उपलब्ध रहेंगे। ये 32 वर्षीय खिलाड़ी 330 टी20 मैचों का अनुभव रखता है जिसमें उन्होंने 7496 रन बनाए और 143 विकेट लिए। बात करें अगर उनके आईपीएल रिकॉर्ड की तो इस टूर्नामेंट में उvनके नाम 158 की स्ट्राइक रेट से 49 मैचों में 1051 रन और 13 विकेट दर्ज है।

2. जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow): हमारी लिस्ट में शामिल दूसरे खिलाड़ी इंग्लिश क्रिकेटर जॉनी बेयरस्टो हैं जो कि अपनी विस्फोटक बैटिंग से किसी भी बॉलिंग अटैक को तहस-नहस करने का दम रखते हैं। वो पिछले सीजन रिप्लेसमेंट बनकर मुंबई इंडियंस के लिए खेले थे और उन्होंने 2 मैचों में 42.50 की औसत और 184.78 की स्ट्राइक रेट से 85 रन बनाए थे। इस 36 साल के खिलाड़ी के पास 249 टी20 मैचों का अनुभव है जिसमें उन्होंने 5 सेंचुरी और 31 हाफ सेंचुरी जड़ते हुए 6031 रन अपने नाम किए हैं। बात करें उनके आईपीएल रिकॉर्ड की तो बेयरस्टो ने 52 मैचों में लगभग 35 की औसत और 146.07 की स्ट्राइक रेट से 1674 रन बनाए। सबसे जरूरी बात मिनी ऑक्शन में उनका बेस प्राइस 2 करोड़ है।

Also Read: LIVE Cricket Score

3. जेमी स्मिथ (Jamie Smith): इंग्लैंड के 25 वर्षीय विकेटकीपर बैटर जेमी स्मिथ भी हमारी लिस्ट में शामिल हैं जो कि टॉर्ड ऑर्डर से लेकर मिडिल ऑर्डर तक किसी भी पॉजिशन में बैटिंग करने की क्षमता रखते हैं। ये युवा खिलाड़ी 97 टी20 मैचों का अनुभव रखता है जिसमें उन्होंने लगभग 144 की स्ट्राइक रेट से 1687 रन जोड़े। आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन के लिए जेमी स्मिथ ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रखा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें