3 खिलाड़ी जो बन सकते हैं सनराइजर्स हैदराबाद के नए कप्तान, 1 खिलाड़ी को बिडिंग वॉर करके किया है शामिल

Updated: Mon, Dec 26 2022 10:47 IST
Sunrisers Hyderbad

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को कप्तान की तलाश है। उन्होंने ऑक्शन (IPL Mini Auction) से पहले केन विलियमसन (Kane Williamson) को रिलीज किया था और ऑक्शन के दौरान भी उन पर कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन 3 खिलाड़ियों के नाम जो आगामी सीजन में ऑरेंज आर्मी की अगुवाई कर सकते हैं।

मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal)

एसआरएच ने मयंक अग्रवाल को मिनी ऑक्शन में बड़ी बिडिंग वॉर करके अपनी टीम में शामिल किया है। मयंक अग्रवाल का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये था और ऑक्शन के दौरान SRH समेत RCB, PBKS, और CSK उनमें दिलचस्पी दिखाती नज़र आई। लेकिन अंत में हैदराबाद ने मयंक को 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा। अग्रवाल के पास कप्तानी करने का अनुभव है, ऐसे में आगामी सीजन में वह हैदराबाद की अगुवाई भी करते नज़र आ सकते हैं।

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar)

अनुभवी तेज गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार भी सनराइजर्स के अगले लीडर बन सकते हैं। जी हां, भुवी भी कप्तानी की रेस में शामिल हैं। भुवी के पास 249 टी20 मुकाबलों का एक्सपीरियंस हैं। लेकिन उनकी फिटनेस एक ऐसा कारण है जिस वज़ह से वह शायद कप्तानी की रेस में थोड़े कमजोर हो जाते हैं। हालांकि स्विंग किंग भुवी लीडरशीप की क्वालिटी रखते हैं। कई मौकों पर वह कप्तानी भी कर चुके हैं।

एडेन मार्करम (Aiden Markram) 

ये भी पढ़ें: 4 दमदार खिलाड़ी जो IPL Mini Auction में सस्ते में हुए SOLD, एक ने दो टीमों से खेला है इंटरनेशनल क्रिकेट

साउथ अफ्रीका के स्टार ऑलराउंडर एडेन मार्करम भी सनराइजर्स की आगामी आईपीएल में लीड करते दिख सकते हैं। पिछले सीजन मार्करम का प्रदर्शन शानदार रहा था। इस अफ्रीकी बल्लेबाज़ ने 14 मैचों में हैदराबाद के लिए 47.63 की औसत और लगभग 140 की स्ट्राइक रेट से 381 रन बनाए थे। मार्करम के पास भी लीडरशिप क्वालिटी है और आगामी आईपीएल में ऑरेंज आर्मी इसका फायदा ले सकती है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें