ENG vs IND 4th Test: Zak Crawley को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग XI का बन सकते हैं हिस्सा

Updated: Sun, Jul 20 2025 16:20 IST
Zak Crawley

ENG vs IND 4th Test: इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ जैक क्रॉली (Zak Crawley) भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं। इस इंग्लिश ने अब तक तीन मैचों की छह इनिंग में 21.33 की खराब औसत से सिर्फ 128 रन बनाए। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो कि मैनचेस्टर टेस्ट में जैक क्रॉली की जगह इंग्लिश टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाए जा सकते हैं।

जैकब बेथेल (Jacob Bethell)

21 वर्षीय ऑलराउंडर जैकब बेथेल मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लिश ओपनर जैक क्रॉली को रिप्लेस कर सकते हैं जो कि इंग्लैंड के लिए अपनी बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही योगदान कर सकते हैं। ये हरफनमौला खिलाड़ी अपने देश के लिए 3 टेस्ट इंटरनेशनल खेलने का अनुभव रखता है जिसमें उन्होंने 52 की औसत से 260 रन बनाए और 3 विकेट भी झटके। यही वज़ह है जेकब बेथेल हमारी खास लिस्ट का हिस्सा हैं।

लियाम डॉसन (Liam Dawson)

हमारी लिस्ट में एक और हरफनमौला खिलाड़ी मौजूदा है जो कि कोई और नहीं, 35 वर्षीय लियाम डॉसन हैं। डॉसन इंग्लैंड के लिए 3 टेस्ट खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने इंग्लैंड के लिए 84 रन बनाए और 7 विकेट झटके। ये भी जान लीजिए कि डॉसन का फर्स्ट क्लास करियर भी शानदार रहा है जहां उन्होंने 212 मैचों की 341 पारियों में 10,731 रन बनाए और 371 विकेट झटके। यही वज़ह है वो हमारी लिस्ट में शामिल हैं।

जोश टंग (Josh Tongue)

हमने हमारी लिस्ट में एक गन गेंदबाज़ भी रखा है जो कि 27 वर्षीय जोश टंग हैं। ये दाएं हाथ का तेज गेंदबाज़ मौजूदा टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के लिए 2 मैचों की 4 इनिंग में 11 विकेट चटका चुका है।

Also Read: LIVE Cricket Score

खास बात ये है कि जोश टंग के नाम 5 टेस्ट की 10 पारियों में 23 विकेट और 58 फर्स्ट क्लास मैचों की 102 पारियों में 207 विकेट दर्ज हैं। ऐसे में अगर इंग्लिश टीम चाहे तो वो टंग को भी अपनी इलेवन में मौका दे सकती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें