SRH vs RCB, IPL 2023: 3 खिलाड़ी जो बिगाड़ सकते हैं RCB का खेल, तोड़ सकते हैं लाखों दिल

Updated: Thu, May 18 2023 18:45 IST
Image Source: Google

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 65वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आज यानी गुरूवार (18 मई) को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। SRH की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास अभी भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने का मौका है। ऐसे में आज आरसीबी किसी भी हाल में यह मैच जीतना चाहेगी, लेकिन इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन 3 खिलाड़ियों के नाम जो आज बैंगलोर के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करके उनकी पार्टी को खराब कर सकते हैं। यह तीनों ही खिलाड़ी अपने दम पर बैंगलोर को मैच में हरा सकते हैं।

हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen)

विकेटकीपर बल्लेबाज़ हेनरिक क्लासेन बेहद शानदार फॉर्म में नज़र आएं हैं। क्लासेन ने आईपीएल 2023 में अब तक 9 इनिंग में हैदराबाद के लिए 46.57 की औसत और 172.48 की स्ट्राइक रेट से कुल 326 रन बनाए हैं। क्लासेन एक आक्रमक खिलाड़ी हैं जो कि बड़े शॉट्स लगाने के साथ-साथ लंबी पारी भी खेल सकते हैं। ऐसे में RCB को क्लासेन से निपटने के लिए खास प्लान बनाना होगा। यह खिलाड़ी अपने दम पर विपक्षी टीम से मैच छीन सकता है।

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar)

सनराइजर्स हैदराबाद के अनुभवी गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार बैंगलोर के बल्लेबाज़ों पर अपनी लहराती गेंदों से कहर बरपा सकते हैं। हाल ही में गुजरात टाइटंस के खिलाफ भुवनेश्वर ने 5 विकेट झटके थे। ऐसे में उनकी फॉर्म आरसीबी के लिए टेंशन की वजह बन सकती है।

आईपीएल 2023 में भुवनेश्वर ने 12 मैचों में 8.16 की इकोनॉमी से अब तक 14 विकेट झटके हैं।

एडेन मार्कराम (Aiden Markram)

Also Read: IPL T20 Points Table

SRH के कप्तान एडेन मार्कराम भी आरसीबी की पार्टी को खराब कर सकते हैं। यह खिलाड़ी सिर्फ अपनी बैटिंग से ही नहीं, बल्कि बॉलिंग से भी आरसीबी की परेशानी बढ़ा सकता है। मार्कराम एक शानदार फील्डर भी है जिस वजह से रॉयल चैलेंजर्स को उनके खिलाफ खास सावधान रहने की जरूरत होगी। एडेन मार्कराम ने आईपीएल 2023 में अब तक 170 रन और एक विकेट झटका है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें