3rd Test: इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 10 विकेट से रौंदते हुए सीरीज 3-0 से अपने नाम की
एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच के तीसरे दिन बल्लेबाजों और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर वेस्टइंडीज को 10 विकेट से करारी मात दी। इसी के साथ इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज का 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में लक्ष्य को 7.2 ओवर में बिना विकेट खोये और 85 रन बनाकर जीत लिया।
इंग्लैंड की तरफ से दूसरी पारी में पारी की शुरुआत करने बेन डकेट के साथ कप्तान स्टोक्स आये। स्टोक्स ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 28 गेंद में 9 चौके और 2 छक्के की मदद से 57* रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 24 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया। डकेट ने 16 गेंद में 4 चौको की मदद से 25* रन का योगदान दिया।
वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 52 ओवर में 175 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। इस वजह से वेस्टइंडीज 81 रन की ही लीड ले पायी और इंग्लैंड को 82 रन का लक्ष्य मिला। पारी में मिकाइल लुइस ने वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 95 गेंद में 4 चौको और 2 छक्कों की मदद से 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। केवम हॉज ने 76 गेंद में 7 चौको की मदद से 55 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। लुइस और हॉज ने चौथे विकेट के लिए 72(78) रन की साझेदारी निभाई। इंग्लैंड की तरफ से दूसरी में मार्क वुड ने अपनी झोली में 5 विकेट डालें। 2 विकेट गस एटकिंसन ने अपने नाम किये। एक-एक विकेट क्रिस वोक्स, कप्तान बेन स्टोक्स और शोएब बशीर के खाते में गया।
पहली पारी में इंग्लैंड 75.4 ओवर में 376 के स्कोर लुढ़क गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन जेमी स्मिथ ने बनाये। उन्होंने 109 गेंद में 12 चौके और एक छक्के की मदद से 95 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। जो रूट ने 124 गेंद में 7 चौको की मदद से 87 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। क्रिस वोक्स ने 78 गेंद में 7 चौको की मदद से 62 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। कप्तान बेन स्टोक्स ने 69 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
वेस्टइंडीज की पूरी टीम पहली पारी में 75.1 ओवर में 282 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। वेस्टइंडीज की तरफ से पहली पारी में सबसे ज्यादा रन कप्तान क्रैग ब्रैथवेट के बल्ले से निकले। उन्होंने 86 गेंद में 8 चौको की मदद से 61 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। जेसन होल्डर ने 112 गेंद में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 59 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। जोशुआ दा सिल्वा ने 99 गेंद में 3 चौको की मदद से 49 रन की पारी खेली। गस एटकिंसन ने इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट अपनी झोली में डालें। क्रिस वोक्स ने 3 विकेट लिए। मार्क वुड ने इंग्लैंड की तरफ से 2 विकेट और शोएब बशीर ने एक विकेट चटकाया।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, मार्क वुड, शोएब बशीर।
Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की
वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), मिकाइल लुइस, किर्क मैकेंजी, एलिक अथानाज़े, केवम हॉज, जेसन होल्डर, जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), अल्ज़ारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, शमर जोसेफ, जेडन सील्स।