मिनी ऑक्शन में शामिल 4 दमदार विकेटकीपर बल्लेबाज, एक ने 8 मैचो में ठोके है 800 रन

Updated: Fri, Dec 23 2022 10:52 IST
Image Source: Google

IPL 2023: आईपीएल ऑक्शन बेहद करीब है। ऑक्शन टेबल पर कई टीमों की निगाहें विकेटकीपर बैटर पर रहेंगी। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन 4 विकेटकीपर खिलाड़ियों के नाम जो टॉप पिक हो सकते हैं।

एन जगदीशन (N Jagadeesan) - नारायण जगदीशन, बीते समय में इस इंडियन अनकैप्ड खिलाड़ी ने खूब नाम कमाया है। तमिलनाडु के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी के 8 मुकाबलों में कुल 830 रन ठोक थे। इस दौरान उनके बैट से 5 शतक देखने को मिले थे। जगदीशन चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रह चुके है और आक्रमक क्रिकेट के साथ एंकर रोल भी निभा सकते हैं ऐसे में जगदीशन इंडियन विकेटकीपर के तौर पर सबसे बेहतर पिक हो सकते हैं।

निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) - कैरेबियाई विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन अपनी रेड हॉट फॉर्म में नजर आए हैं। हाल ही में T10 टूर्नामेंट में पूरन का बल्ला खूब गरजा था। यह बाएं हाथ का बल्लेबाज आक्रमक क्रिकेट खेलता है और पहली गेंद से चौके छक्के मार सकता है। ऐसे में निकोलस की डिमांड ऑक्शन में जरूर रहेगी।

हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klassen) - साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन एक अच्छी पिक हो सकते हैं। क्लासेन मिडिल आर्डर बैटर हैं और बड़े शॉट्स आसानी से खेलते हैं, इसके अलावा क्लासेन के पास पारी संभालने की भी काबिलियत है, ऐसे में एक बैकअप विकेटकीपर के तौर पर वह अच्छा विकल्प हो सकते हैं। टी20 इंटरनेशनल में क्लासेन का स्टाइक रेट 146.8 का है।

Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians

केएस भरत (K.S Bharat) - 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल भरत मिनी ऑक्शन में अवेलेबल रहेंगे। केएस भरत ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 10 मैचों में 122.09 की स्ट्राइक रेट से कुल 199 रन बनाए हैं। इस दौरान भरत के बैट से सर्वाधिक 78 रन निकले हैं। वह एक अच्छे पिक हो सकते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें