IPL: 4 खिलाड़ी जिन्हें मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन कर सकती है KKR
IPL 2022 Mega Auction: बीसीसीआई के नए नियम के अनुसार आईपीएल 2022 से पहले हर टीमें 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के लिए 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने में काफी सिरदर्द हो सकता है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे उन 4 खिलाड़ियों का नाम जिन्हें KKR की टीम मेगाऑक्शन से पहले रिटेन कर सकती है।
1) शुभमग गिल: केकेआर सलामी बल्लेबाज शुभमग गिल को मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन कर सकती है। 21 साल के शुभमन गिल ने अब तक 48 आईपीएल मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 30.6 की औसत 124.25 के स्ट्राइक रेट के साथ 1071 रन बनाए हैं। शुभमग गिल अभी काफी युवा हैं ऐसे में केकेआर की टीम उनपर दांव लगाएगी इस बात की संभावना काफी ज्यादा है।
2) आंद्रे रसेल: वेस्टइंडीज के विस्फोटक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल लंबे समय से केकेआर टीम का हिस्सा हैं। आंद्रे रसेल ने केकेआर को अकेले के दमपर कई मैच जितवाए हैं। ऐसे में केकेआर की टीम मेगा ऑक्शन से पहले आंद्रे रसेल को अगर रिटेन करती है तो शायद ही किसी को इसपर हैरानी होगी। आंद्रे रसेल ने अब तक 81 आईपीएल मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 29.47 की औसत 179.3 के स्ट्राइक रेट के साथ 1680 रन बनाए हैं। वहीं उन्होंने 68 विकेट भी चटकाए हैं।
3) इयोन मोर्गन: इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन को केकेआर रिटेन कर सकती है। इयोन मोर्गन केकेआर के भी कप्तान हैं। ऐसे में केकेआर मैनेजमेंट कम से कम 2-3 साल बतौर कप्तान इयोन मोर्गन को मौका देना चाहेगा। इयोन मोर्गन ने अब तक 73 आईपीएल मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 1364 रन बनाए हैं।
4) वरुण चक्रवर्ती: मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को केकेआर की टीम रिटेन कर सकती है। पिछले 2 सीजन से वरुण चक्रवर्ती केकेआर के लिए काफी उपयोगी साबित हुए हैं। वहीं केकेआर की टीम उन्हें हरभजन सिंह और कुलदीप यादव से पहले टीम में खिला रही है। वरुण चक्रवर्ती ने अब तक 21 आईपीएल मैचों में 25 विकेट लिए हैं।