VIDEO: 'अभी बुझी नहीं है आग', 40 साल के अमित मिश्रा ने पकड़ा बवाल कैच
आईपीएल 2023 के 10वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजों ने हैदराबाद के कप्तान ए़डेन मार्क्रम के इस फैसले को गलत साबित कर दिया। इस स्पिन ट्रैक पर सनराइजर्स की टीम सिर्फ 121 रन ही बना पाई। इस मैच में हैदराबाद के सभी बल्लेबाज स्पिनर्स की धुन पर नाचते हुए दिखे।
लखनऊ की टीम ने इस मैच में 40 साल के अमित मिश्रा को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया और मिश्रा ने गेंद के साथ कमाल दिखाने के साथ-साथ फील्डिंग में भी एक बवाल कैच पकड़ा। इस मैच में अमित मिश्रा का प्रदर्शन देखने के बाद आप भी कहेंगे कि उनकी प्यास अभी भी बुझी नहीं है और अभी भी वो किसी भी टीम के लिए एक मैच विनर बन सकते हैं।
इस मैच में मिश्रा ने 4 ओवर में सिर्फ 23 रन दिए और 2 विकेट लिए लेकिन इन दो विकेटों से ज्यादा चर्चा उनके एक शानदार कैच की हो रही है। मिश्रा ने ये कैच यश ठाकुर की गेंद पर शॉर्ट थर्डमैन पर पकड़ा। राहुल त्रिपाठी काफी संयम भरी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन आखिरी ओवरों में जब उन्होंने आक्रमण करने की सोची तो उनकी ये कोशिश नाकाम रही। ठाकुर की गेंद को शॉर्ट थर्डमैन के ऊपर से मारने के चक्कर में वो आउट हो गए।
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
हालांकि, अमित मिश्रा ने जिस तरह से आगे की तऱफ डाइव लगाकर एक बवाल कैच पकड़ा उसने फैंस को हैरान कर दिया और सोशल मीडिया पर हर कोई मिश्रा की तारीफ करने लगा। आईपीएल के चौथे सबसे सफल गेंदबाज मिश्रा की मैदान में एनर्जी देखकर आप भी कहेंगे कि वो किसी भी टीम के लिए अभी भी एक मैच विनर की भूमिका निभा सकते हैं।