4th T20I: भारत की जीत में चमके तिलक और संजू, साउथ अफ्रीका को 135 रन से हराते हुए 3-1 से सीरीज अपने नाम की

Updated: Sat, Nov 16 2024 01:01 IST
Image Source: Google

भारत ने साउथ अफ्रीका को 4 मैचों की T20I सीरीज के आखिरी मैच में तिलक वर्मा (Tilak Varma) और संजू सैमसन (Sanju Samson) के शतकों की मदद से 135 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने यह सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली। भारत इस साल एक भी सीरीज नहीं  हारा है। भारत ने साल 2024 में सबसे ज्यादा 9 बार 200+ का स्कोर बनाया। 

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में एक विकेट खोकर 283 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे। भारत ने सबसे तेज 200 रन (14.1 ओवर) रन बनाये। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा नाबाद 120(47)* रन की शतकीय पारी तिलक वर्मा ने खेली। ये उनका लगातार दूसरा टी20 इंटरनेशनल शतक है। अपनी इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 10 छक्के लगाए। संजू सैमसन ने 109(56)* रन की शतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 9 छक्के लगाए। 

तिलक और संजू ने दूसरे विकेट के लिए 210(86)* रन की साझेदारी निभाई। ये भारत की तरफ से T20I में सबसे बड़ी साझेदारी है। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा अभिषेक ने 36(18) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 4 छक्के जड़े। संजू और अभिषेक ने पहले विकेट के लिए 73(35) रन की साझेदारी करते हुए टीम को अच्छी और तेज शुरुआत दी। लूथो सिपाम्ला ने साउथ अफ्रीका की तरफ से एकमात्र विकेट लेने में सफल रहे। 

साउथ अफ्रीका लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.2 ओवर 148 के स्कोर पर ढेर हो गयी। ट्रिस्टन स्टब्स ने साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 29 गेंद में 3 चौको और 2 छक्कों की मदद से 43 रन की पारी खेली। डेविड मिलर ने 27 गेंद में 2 चौको और 3 छक्कों की मदद से 36 रन की पारी खेली। स्टब्स और मिलर ने 5वें विकेट के लिए 86(54) रन जोड़े। 

मार्को यानसेन ने 12 गेंद में 2 चौको और 3 छक्कों की मदद से 29 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट अर्शदीप सिंह ने हासिल किये। 2-2 अक्षर पटेल और विकेट वरुण चक्रवर्ती ने अपनी झोली में डालें। एक विकेट हार्दिक पांड्या, रमनदीप सिंह और रवि बिश्नोई को मिला। 

भारत की प्लेइंग इलेवन: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: रयान रिकेल्टन, रीज़ा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को यानसेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, एंडिले सिमलेन, केशव महाराज, लूथो सिपाम्ला। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें