Champions Trophy इतिहास की 5 सबसे सफल टीमें, भारत और इस टीम ने सबसे ज्यादा बार जीती है ट्रॉफी 

Updated: Wed, Jan 22 2025 12:02 IST
Image Source: Twitter

ICC Champions Trophy History: 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी का नौंवा एडिशन पाकिस्तान और यूएई में खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट पहली बार साल 1998 में खेला गया था और अभी तक कुल आठ एडिशन हुए हैं। 2017 के बाद अब पहली बार यह टूर्नामेंट खेला जा रहा है। आइए जानते हैं चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास की सबसे सफल टीमें (जीत प्रतिशतक के हिसाब से)।

भारत

भारत चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास की सबसे सफल टीम है। भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में 29 मैच खेले हैं, जिसमें 18 में जीत और 8 में हार मिली है, जबकि 3 बिना किसी परिणाम के खत्म हुए हैं। टीम का जीत प्रतिशत 69.23 रहा है।  सबसे ज्यादा दो बार यह टूर्नामेंट जीतने के मामले में भारत संयुक्तर रूप से पहले नंबर पर हैं। भारत ने 2002 औऱ 2013 में ट्रॉफी अपने नाम की थी। 

ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी में 24 मैच खेले हैं, जिसमे उन्होंने 12 जीत हासिल की हैं और 8 में हार मिली है, जबकि 4 मैच बिना किसी परिणाम के खत्म हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया का जीत का प्रतिशत 60 का रहा है। भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया की टीम ही दो बार यह टूर्नामेंट जीती है, साल 2006 और 2009 में।

वेस्टइंडीज

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में 24 मैच खेले हैं, जिसमें 13 मैच में जीत और 10 मैच में हार मिली है, वहीं 1 मैच टाई पर खत्म हुआ। टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज की जीत का प्रतिशत 56.25 रहा है। वेस्टइंडीज ने साल 2004 में यह टूर्नामेंट जीता था। 

इंग्लैंड

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी में 25 मैच खेले हैं, जिसमें 14 में जीत और 11 में हार मिली है। टीम का जीत का प्रतिशत 56 रहा है। इंग्लैंड की टीम एक भी बार यह टूर्नामेंट नहीं जीत पाए हैं। 

श्रीलंका

Also Read: Funding To Save Test Cricket

श्रीलंका क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी में 27 मैच खेले हैं, जिसमें 14 में जीत और 11 में हार मिली है, जबकि 2 मैच बिना किसी परिणाम के खत्म हुए हैं। श्रीलंका का जीत का प्रतिशत 56 रहा है। श्रीलंका ने साल 2002 में एक बार ट्रॉफी पर कब्जा किया था, भारत के साथ संयुक्त रूप से। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें