ऐसी भविष्यवाणी कि ज्योतिश भी हो जाए फेल, 1 दिन पहले ही बता दिया था विराट का भविष्य

Updated: Fri, Mar 04 2022 14:26 IST
Image Source: Google

श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में खेले जा रहे पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। टीम इंडिया को रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल ने तेज़ शुरुआत दी लेकिन दोनों पहले सेशन में ही आउट हो गए। इसके बाद फैंस को वो पल देखने को मिला जिसका वो काफी समय से इंतज़ार कर रहे थे।

विराट कोहली अपने 100वें टेस्ट में बल्लेबाज़ी के लिए आए और उनसे फैंस को उम्मीद थी कि वो अपने 100वें टेस्ट में शतक लगाएंगे लेकिन वो सिर्फ 45 रन बनाकर आउट हो गए। विराट के आउट होते ही सोशल मीडिया पर मायूसी छा गई लेकिन इसी बीच एक फैन का ट्वीट भी वायरल हो गया।

इस ट्वीट में विराट को लेकर एक फैनगर्ल ने मैच से पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि वो 45 रन बनाकर आउट होंगे। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी बताया था कि विराट कैसे और किस गेंदबाज़ की बॉल पर आउट होंगे। इस फैनगर्ल की इतनी सटीक भविष्यवाणी देखकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग भी हैरान दिखे।

श्रुति नाम की इस ट्विटर यूज़र ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'कोहली अपने 100वें टेस्ट में 100 रन नहीं बनाएंगे। 4 कवर ड्राइव के साथ वो 45 (100) रन बनाएंगे और फिर एम्बुलडेनिया उनको बोल्ड करेंगे। इसके बाद वो चौंक जाएंगे और निराशा में अपना सिर हिलाएंगे।'

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

इस ट्वीट को देखकर आप भी हक्के-बक्के रह गए होंगे कि कोई ऐसी सटीक भविष्यवाणी कैसे कर सकता है। यहां तक कि बड़े से बड़े ज्योतिश और क्रिकेट पंडित भी ऐसी भविष्यवाणी नहीं कर पाए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें