आकाश चोपड़ा ने जय शाह को दिखाया आईना

Updated: Mon, Jul 25 2022 08:39 IST
BCCI secretary Jay Shah

टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह पर तंज कसा है। दरअसल, जय शाह ने भारतीय क्रिकेट की बेंच स्ट्रेंथ में गहराई का जिक्र किया था। जय शाह ने कहा था कि टीम इंडिया का बेंच स्ट्रेंथ काफी ज्यादा मजबूत है और वो 50 खिलाड़ियों का पूल तैयार करने पर जोर दे रहे हैं।

अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए आकाश चोपड़ा ने इसी बात का जिक्र करते हुए कहा, 'हमारे माननीय बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा था कि एनसीए के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण की मदद से वो 50 खिलाड़ियों का पूल तैयार कर रहे हैं। इतनी गहराई के चलते आप एक भारतीय के रूप में गर्व महसूस करते हैं। लेकिन आपको इसे समझने की भी जरूरत है।'

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा, 'भारत ने श्रीलंका में दूसरे दर्जे की टीम भेजी थी जहां चेतन सकारिया, देवदत्त पडिक्कल और रुतुराज गायकवाड़ ने डेब्यू किया था। उस दौरे पर जो कुछ भी हुआ उसके बाद, हमारा बहुत मजाक उड़ा था क्योंकि हमने कहा था कि हम दो टीमों को मैदान में उतारेंगे और हर जगह जीतेंगे।'

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप में गोल्डन बैट जीतने वाले 3 भारतीय खिलाड़ी, 1 नाम चौंकाने वाला

आकश चोपड़ा ने कहा, 'भारत 2022 में दक्षिण अफ्रीका में एक भी मैच नहीं जीत सका था। तो अचानक आपको एहसास हुआ कि आप जिस गहराई की बात कर रहे हैं वह वास्तव में वहां नहीं है। यह एक रियलिटी चेक की तरह था।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें