इशारों-इशारों में AAP पार्टी का नाम लेकर दोस्त हरभजन सिंह पर गौतम गंभीर ने ऐसे कसा तंज
भारतीय क्रिकेट टीम के बहुत से स्टार खिलाड़ियों ने ग्राउंड पर लंबे समय तक देश की सेवा करने के बाद पॉलिटिक्स में अपना करियर आगे बढ़ाया। इन्हीं में से एक हैं वर्ल्ड कप विनिंग टीम के दो दिग्गज खिलाड़ी गौतम गंभीर और हरभजन सिंह। गौतम गंभीर भाजपा के सांसद हैं, वहीं हरभजन सिंह ने आप आदमी पार्टी के साथ जोड़कर अपना पॉलिटिकल करियर शुरू किया है। हाल ही में इन दोनों ही दिग्गजों की मुलाकात हुई जिसकी तस्वीरें गौतम गंभीर ने शेयर कर अपने दोस्त हरभजन सिंह पर AAP का नाम लेते हुए तंज कसा है।
गौतम गंभीर ने हरभजन सिंह के साथ मुलाकात के बाद अपने आधिकारी ट्विटर अकाउंट से तस्वीर को साझा करते हुए एक मज़ेदार मैसेज भी लिखा जिस पर अब फैंस के अलग-अलग रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। गौतम गंभीर ने लिखा, 'AAPse तो पुरानी दोस्ती है और रहेगी हरभजन सिंह।' गौरतलब है कि दोनों ही स्टार दो अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों का हिस्सा हैं लेकिन इसके बावजूद उनके रिश्तों में बिल्कुल बदलाव नज़र नहीं आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर गौतम गंभीर की पोस्ट पर लगातार ही फैंस के रिएक्शन देखने को मिले हैं। एक फैन ने इन तस्वीर को देखकर कमेंट किया, 'लो बीजेपी और आम आदमी पार्टी में गठबंधन हो गया।' वहीं एक यूजर ने कहा, 'आपने इनको गलत रास्ते पर जाने ही क्यों दिया।'
बता दें कि अरविंद केजरीवाली की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी ने हरभजन सिंह को पंजाब से राज्यसभा भेजा है, वहीं दूसरी तरफ गौतम गंभीर भारतीय जनता पार्टी की और से लोकसभा सांसद है। गौरतलब है कि गौतम गंभीर ने लगातार ही अपने बयानों से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लिया है।
ये भी पढ़े: लगान के 'गोली' का एक्शन हुआ कॉपी; 1,2 या 3 बार नहीं 8 बार हाथ घुमाकर फेंकी गई गेंद