VIDEO: एडेन मारक्रम का ये रनआउट देखकर, आ जाएगी जोंटी रोड्स की याद

Updated: Sat, Jun 08 2024 23:58 IST
Image Source: Google

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के 16वें मैच में साउथ अफ्रीका ने नीदरलैंड को 4 विकेट से हरा दिया। इस मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मारक्रम (Aiden Markram) बल्ले से तो खाता भी नहीं खोल पाए लेकिन उन्होंने फील्डिंग के दौरान एक ऐसे रनआउट को अंज़ाम दिया जिसे देखकर फैंस को महान जोंटी रोड्स की याद आ गई।

जी हां, ये रनआउट सचमुच इतना शानदार था कि आप भी मारक्रम के मुरीद हो जाएंगे। मारक्रम की ये शानदार फील्डिंग नीदरलैंड की पारी के 12वें ओवर में देखने को मिला जब एनरिक नॉर्खिया के इस ओवर की तीसरी गेंद को डिफेंस करते ही नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट ए़डवर्ड्स भाग पड़े। यहां पर उन्होंने मिड ऑन पर खड़े मारक्रम को हल्के में लेने की गलती कर दी।

एडवर्ड्स जितनी तेजी से रन के लिए दौड़े उतना ही तेजी से मारक्रम भी गेंद के पीछे दौड़े और मिड ऑन से दौड़ते हुए उन्होंने अंडर-आर्म डायरेक्ट हिट लगा दी। एडवर्ड्स ने भी क्रीज़ में पहुंचने के लिए डाइव लगाई लेकिन मारक्रम की फुर्ती के आगे वो पीछे रह गए, जिससे नीदरलैंड ने अपना पांचवां विकेट सिर्फ 46 रन पर गंवा दिया। मारक्रम के इस एफर्ट को देखकर आपको भी महान साउथ अफ्रीकी फील्डर जोंटी रोड्स की याद आना तय है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 103 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 40(45) रन साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट के बल्ले से निकले। अपनी इस धीमी पारी में उन्होंने 2 चौके और एक छक्का लगाया। लोगान वैन बीक ने 23(22) रन का योगदान दिया। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके लगाए। 

Also Read: Live Score

इसके बाद साउथ अफ्रीका ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच को 18.5 ओवर में 6 विकेट खोकर और 106 रन बनाकर जीत लिया। डेविड मिलर ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 51 गेंद में 3 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 59 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। ट्रिस्टन स्टब्स ने 37 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन की पारी खेली। मिलर और स्टब्स ने 5वें विकेट के लिए 65 (72) रन जोड़े। विवियन किंग्मा और लोगान वैन बीक ने नीदरलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट हासिल किये। एक और बास डी लीडे को मिला। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें