पहले कप्तानी से हटाए गए और अब टी- 20 टीम से धोनी को किया गया बाहर...OMG
2 मार्च, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। अभी हाल ही मैं धोनी को पुणे सुपरजाएंट्स की टीम ने कप्तानी पद से हटाया तो वहीं धोनी वर्तमान में झारखंड टीम की कप्तानी विजय हजारे ट्रॉफी में कर रहे हैं।
झरखंड के लिए कप्तानी करते हुए धोनी अपने शानदार रंग में दिखाई पड़ रहे हैं। धोनी के इस अंदाज को देखकर हर कोई ये सोचने पर मजबूर हो गया है कि धोनी को कुछ दिन और भारत की वनडे , टी- 20 और आईपीएल में पुणे की कप्तानी करनी चाहिए। इस वजह से दूसरा टेस्ट जीत रही है भारतीय क्रिकेट टीम
लेकिन धोनी ने अपने भविष्य को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया था। जिसे हमें सम्मान देना चाहिए।
आगे जाने पहले कप्तानी से हटाए गए और अब टी- 20 टीम से धोनी को किया गया बाहर..►
इन दिनों क्रिकेट के दिग्गज अपने मनपसंद ऑल टाइम इलेवन टीम की घोषणा करते रहते हैं। अब इंग्लैंड के पूर्व धांसू तेज गेंदबाज एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने अपनी ऑल टाइम ड्रीम इलेवन टी- 20 टीम चुनी है।
एंड्रयू फ्लिंटॉफ के द्वारा चुनी गई टीम में 2 भारतीय खिलाड़ी है लेकिन टी- 20 के माहिर धोनी को टीम से बाहर रखा है। सभी जानते हैं कि धोनी टी- 20 मे जबरदस्त विकेटकीपर बल्लेबाज साबित होते हैं। गांगुली ने सचिन के बारे में दिया ऐसा बयान, जो सचिन नहीं कर पाए वो कोहली ने कर दिखाया..
आगे जाने एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने किन 3 भारतीय को ड्रीम इलेवन टी- 20 टीम में जगह दी और किस कारण धोनी को बाहर का रास्ता दिखाया..►
एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने अपनी ड्रीम इलेवन टी- 20 टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट को टीम में जगह दी है। भारतीय क्रिकेट में देखा जाए तो एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने कोहली , सचिन और स्पिन सम्राट अश्विन को अपनी टीम में शामिल किया है।
इसके अलावा ओपनर के तौर पर एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने न्यूजीलैंड के धाकड़ ब्रेंडन मैक्कुलम को जगह दी है। झटका: भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज से बाहर हुआ यह बड़ा दिग्गज
आगे क्लिक करके जाने एंड्रयू फ्लिंटॉफ के ड्रीम टी- 20 टीम में और कौन – कौन से दिग्गज है►
Andrew Flintoff Picked His Dream T20 XI