'मैंने कई राते सिर्फ दूध और ब्रेड खाकर गुजारी, लेकिन कभी अपनी मम्मी को नहीं बताया' वो ये सुनकर पूरी रात सो नहीं पाती

Updated: Sat, May 14 2022 14:30 IST
Image Source: Google

Anunay Singh: आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स की टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। संजू सैमसन की कप्तानी में RR अब तक 12 में से 7 मुकाबलों में जीत दर्ज करके पॉइंट्स टेबल पर तीसरे पायदान पर काबिज है। इस साल राजस्थान की ताकत उनकी गेंदबाज़ी रही है। रॉयल्स की गेंदबाज़ी लाइनअप का हिस्सा 29 साल के अनुनय सिंह भी है, जो आरआर के कैंप में अपनी स्किल्स को और भी बेहतर कर रहे है। इसी बीच अब अनुनय सिंह ने खुलासा किया है कि कैसे वह अपने मुश्किल दिनों में सिर्फ दूध और ब्रेड खाकर राते गुजारा करते थे लेकिन उन्होंने कभी भी ये बात अपनी मम्मी को नहीं बताई।

सितारों से सज़ी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने मेगा ऑक्शन 2022 में 29 साल के अनुनय सिंह को 20 लाख रुपये में खरीदा था, जिसके बाद उनकी जिंदगी में काफी बड़ा बदलाब आया है। दरअसल अनुनय सिंह एक मिडिल क्लास फैमली से आते हैं और लगातार ही मौके का इंतजार कर रहे थे। अब उन्होंने बातचीत करते हुए अपने कठिन दिनों का याद किया है।

अनुनय सिंह ने बातचीत करते हुए कहा, 'मैं एक मिडिल क्लास फैमली से आता हूं। मेरे घर पर सिर्फ पापा ही कमाने वाले थे। मैंने कई बार पार्ट टाइम काम करने पर विचार किया। मैकडॉनल्ड्स या कहीं और, कुछ नहीं तो मुझे 7 या 8 हजार रुपये मिल जाते। लेकिन फिर मैंने सोचा कि अगर काम करता हूं तो मेरी प्रैक्टिस में काफी परेशानी होगी।'

उन्होंने बातचीत करते हुए आगे कहा, 'क्रिकेट एक महंगा गेम है। मैंने इसके बारे में कभी अपने घर पर बात नहीं की। मेरे सीनियर्स मुझे अपने जूते दे देते थे। मैंने कई राते सिर्फ दूध और ब्रेड खाकर गुजारी है।' अनुनय सिंह भावुक होकर आगे बोले, 'अगर मैं अपने घर पर यह कहता कि आज मैं बिना खाना खाए ही सो गया हूं तो कोई भी मां पूरी रात सो नई पाती।'

अनुनय सिंह ने यह भी खुलासा किया कि वह अपने कठिन दिनों के दौरान कई बार रिजेक्ट हुए। उन्होंने कहा, 'मैंने लाइफ में कई अप्स एंड डाउन देखे। मुझे पता होता था कि यहां भी बात नहीं बनेगी। मैंने एमआरएफ और रेड बुल का ट्राइल दिया था लेकिन वहां भी कई बार रिजेक्शन ही हाथ लगी। मुझे कई बार इंजरी भी हुई।'

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

बता दें कि अनुनय सिंह घरेलू क्रिकेट में बिहार की तरफ से खेलते हैं और उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गन गेंदबाज़ ब्रेट ली से प्रेरणा लेकर क्रिकेट खेलना शुरू किया था। गौरतलब है कि आईपीएल 2022 में अब तक उन्हें अपनी काबिलियत दर्शाने का मौका नहीं मिला है, लेकिन वह राजस्थान के खेमे में अपने स्किल्स को लगातार ही बेहतर कर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें