ICC पर भड़के अर्जुन राणातुंगा, बोले- 'सिर्फ IND-PAK मैच के लिए नियम बदलने का कोई मतलब नहीं था'

Updated: Sat, Sep 16 2023 11:31 IST
ICC पर भड़के अर्जुन राणातुंगा, बोले- 'सिर्फ IND-PAK मैच के लिए नियम बदलने का कोई मतलब नहीं था' (Image Source: Google)

एशिया कप 2023 में सुपर-4 के एकमात्र मैच के लिए रिजर्व डे रखे जाने से कई दिग्गज नाखुश हैं और उन्होंने इस फैसले की कड़ी आलोचना भी की। टूर्नामेंट के बीच में नियम बदलते हुए आईसीसी ने भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 मैच के लिए रिजर्व डे रखे जाने को मंजूरी दी थी जिसके बाद क्रिकेट जगत में इस फैसले की काफी आलोचना की जा रही है। अब इस कड़ी में श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को आड़े हाथों लिया है।

राणातुंगा ने आईसीसी पर जमकर निशाना साधा है और आईसीसी को बिना दांतों वाला बाघ कहा है। राणातुंगा ने कहा है कि टूर्नामेंट के बीच में सिर्फ एक मैच के लिए नियमों को बदलना बहुत गलत था और आईसीसी का ये गैर-पेशेवर तरीके से काम करना बिल्कुल गलत है। इसके साथ ही आईसीसी पर कटाक्ष करते हुए राणातुंगा कहा कि उन्हें आश्चर्य नहीं होगा अगर आईसीसी वर्ल्ड कप के दौरान भारत बनाम पाकिस्तान मैच के लिए एक अलग नियम बना दे।

राणातुंगा ने समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से कहा, "आईसीसी एक दंतहीन बाघ है। वो बहुत ही गैर-पेशेवर तरीके से काम करते हैं। मुझे लगता है कि उन्हें ही क्रिकेट की रक्षा करनी चाहिए। अंततः क्रिकेट को आईसीसी द्वारा नियंत्रित किया जाना चाहिए, ना कि किसी देश द्वारा। एशिया कप में, आपके पास नियम थे और आपने एक मैच के लिए नियम बदल दिए। तो एसीसी कहां है? आईसीसी कहां है?''

आगे बोलते हुए राणातुंगा ने कहा, ''मुझे आश्चर्य नहीं होगा अगर वर्ल्ड कप के लिए, उनके पास भारत-पाक मैच के लिए एक अलग नियम होगा। ये खेल के लिए बुरा है। भारत शक्तिशाली है, इसमें कोई संदेह नहीं है, लेकिन फिर भी आईसीसी अधिकारी काफी सहज हैं, कोट और टाई और रूमाल पहनकर बैठकों में जाने में खुश हैं।''

Also Read: Live Score

इसके साथ ही खराब शेड्यूल पर भी राणातुंगा का गुस्सा फूटा। उन्होंने कोलंबो से मैच शिफ्ट ना किए जाने पर अपनी नाराजगी जताते हुए कहा. "जब आपके पास हंबनटोटा जैसी जगहें हैं तो वो कोलंबो में क्यों खेले? वो मैदान बारिश के मौसम में क्रिकेट खेलने के लिए बनाया गया था। अन्य देश ऐसा (खराब शेड्यूल) क्यों होने देते हैं? क्योंकि बीसीसीआई शक्तिशाली है या एक विशेष व्यक्ति शक्तिशाली है। नहीं, ऐसा नहीं हो सकता।''

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें