एशेज 2023: काली पट्टी बांधकर क्यों खेलने उतरी इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें?, वजह जानकर आपकी आँखों में आ जाएंगे आंसू
बर्मिंघम के एजबेस्टन में एशेज 2023 के पहले मैच में नॉटिंघम हमले के पीड़ितों को सम्मान देने के लिए इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर बांह में काली पट्टी पहने हुए नजर आये। वहीं मैच शुरू होने से पहले खिलाड़ियों और अधिकारियों ने एक मिनट का मौन भी रखा। नॉटिंघम में ब्रिटिश भारतीय युवा मेडिकल छात्र ग्रेस ओ'माल्ली कुमार सहित तीन लोगों की छुरा घोंपकर हत्या कर दी गई थी। वहीं एक गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने हत्या के आरोप में 31 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और पूछताछ जारी है।
आपको बता दे कि कुमार प्रतिभाशाली एथलीट थी, वो इंग्लैंड की अंडर -18 हॉकी टीम को रिप्रेजेंट कर चुकी थी और वुडफोर्ड वेल्स क्रिकेट क्लब के लिए क्रिकेट खेलती थी। इसके अलावा एक और छात्र जिसकी हत्या हुई है उनका नाम बार्नबी वेबर था, और वो भी क्रिकेट खेलते थे। इस घटना के बाद, ईसीबी और सीए ने खुलासा किया कि खिलाड़ी पीड़ितों के परिवारों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए काली पट्टी बांधेंगे। पहले दिन खिलाड़ियों के अलावा सपोर्ट स्टाफ और मैच अधिकारी भी काली पट्टी बांधे हुए नजर आये।
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने मैच से पहले कहा, "इस सप्ताह नॉटिंघम में हुई बेहद दर्दनाक घटना से सभी को खासकर पीड़ितों के प्रिय मित्रों और परिवारों को बहुत दुख पहुंचा है। इस घटना से इंग्लैंड क्रिकेट को भी दुख पंहुचा हैं, और हमें उन लोगो के बारे में बहुत दुखी हैं जो इससे प्रभावित हुए हैं। हम काली पट्टी बांधकर उन्हें सम्मानित करेंगे।" स्टोक्स के अलावा इंग्लैंड की महिला कप्तान हीथर नाइट ने कहा कि नॉटिंघम में हुई घटनाओं के बारे में जानकर बहुत दुख पहुंचा है और यह जानकर उनके साथ और करीबी महसूस हुई जब पता चला कि पीड़ितों में से दो क्रिकेट खिलाड़ी थे।
वहीं एशेज 2023 के पहले मैच की बात की जाए तो इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टी ब्रेक तक 52 ओवर में 5 विकेट खोकर 240 रन बना लिए है। रुट 97 गेंद में 7 चौको की मदद से 67 रन बनाकर खेल रहे थे। वहीं जॉनी बेयरस्टो 45 गेंद में 4 चौको 33 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन लियोन और जोश हेजलवुड दो-दो विकेट ले चुके हैं। वहीं एक विकेट स्कॉट बोलैंड ने लिया है।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मोईन अली, स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन
Also Read: Live Scorecard
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, जोश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड।