World Cup 2023 मैच 36: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड मैच प्रीव्यू, जानें संभावित प्लेइंग इलेवन, कब और कहाँ खेला जाएगा मैच

Updated: Fri, Nov 03 2023 18:10 IST
World Cup 2023 मैच 36: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड मैच प्रीव्यू, जानें संभावित प्लेइंग इलेवन, कब और कह (Image Source: Google)

ऑस्ट्रेलिया अपनी लगातार पांचवीं जीत के लिए फाइट करेगा क्योंकि वे 2023 आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के 36वें मैच में अपने प्रबल विरोधी इंग्लैंड से भिड़ेंगे। ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने पहले दो मुकाबलों में हार के बाद मजबूत स्थिति में है। इस बीच, खराब फॉर्म से गुजर रही इंग्लैंड की टीम 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करने के लिए यहां से टॉप आठ में जगह बनाने की कोशिश करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। 

हेड टू हेड: AUS vs ENG 

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का आमना-सामना अभी तक वनडे में 155 बार हुआ है। इस दौरान ऑस्ट्रलियाई टीम ने 87 मैच जीते है और इंग्लैंड की टीम ने 63 मैच अपने नाम किये है। 3 मैचों का रिजल्ट नहीं निकला है जबकि 2 मैच टाई रहे है। 

टीम न्यूज: AUS vs ENG

ऑस्ट्रेलिया (AUS)

जब बल्लेबाजी की बात आती है तो डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे हैं। वहीं चोट के बाद वापसी करने वाले ट्रैविस हेड ने पिछले मैच में ताबड़तोड़ शतक लगाया था। पर्सनल कारणों से मिचेल मार्श ऑस्ट्रेलिया वापस लौट गए है। वहीं चोट लग जानें के कारण ग्लेन मैक्सवेल इंग्लैंड के खिलाफ नहीं खेलेंगे। ऐसे में मध्य क्रम में स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन को अधिक जिम्मेदारियां निभानी होंगी। दोनों ही खिलाड़ी टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे है। गेंदबाजी की जिम्मेदारी मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, एडम ज़ाम्पा और जोश हेज़लवुड पर होगी। एडम ज़ाम्पा इस समय बेहतरीन लय में चल रहे है। 

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: ट्रैविस हेड, डेविड वॉर्नर, मार्कस स्टोइनिस, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम ज़ाम्पा, जोश हेज़लवुड। 

इंग्लैंड (ENG)

मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड टीम की बात की जाये तो इस टूर्नामेंट में वो बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन करने में पूरी तरह से नाकाम रहे। बल्ले से डेविड मलान ने शुरूआती कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन बाद में वो भी फ्लॉप होते चले गए। गेंदबाजी भी असरदार नहीं रही। इंग्लैंड को अगर ऑस्ट्रेलिया को हराना है तो बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन करके दिखाना होगा। 

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड। 

AUS vs ENG मैच डिटेल्स

स्थान: नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
दिनांक और समय: 4 नवंबर दोपहर 02:00 बजे
लाइव स्ट्रीमिंग: डिज्नी प्लस हॉटस्टार
टीवी: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क 

पिच रिपोर्ट: AUS vs ENG 

Also Read: Live Score

अहमदाबाद की पिच बल्लेबाजों की मददगार है। मैदान की बड़ी बड़ी होने की वजह से स्पिनरों अहम भूमिका निभा सकते है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें