IND vs PAK: रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल या श्रेयस अय्यर! जान लो कौन जीता बेस्ट फील्डर अवॉर्ड? 'गब्बर' ने खुद पहनाया है मेडल
भारतीय टीम ने बीते रविवार, 23 फरवरी को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) के मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर आसान जीत हासिल की। इस मुकाबले में टीम इंडिया के खिलाड़ी बेहद टाइट फील्डिंग करते नज़र आए जिस वजह से विपक्षी टीम पाकिस्तान के लिए एक-एक बनाने में पसीने छूट गए।
ऐसे में क्रिकेट फैंस के मन में ये सवाल जरूर होगा कि भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में आखिर बेस्ट फील्डर के अवॉर्ड से किसे सम्मानित किया गया होगा? अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो आज हम आपको इसका जवाब देने वाले हैं।
दरअसल, बीसीसीआई ने खुद अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो साझा किया है जिसमें ये खुलासा किया गया है कि आखिर IND vs PAK मैच के लिए भारतीय टीम के किस खिलाड़ी को बेस्ट फील्डर चुना गया।
गौरतलब है कि टीम इंडिया के 'गब्बर' यानी शिखर धवन खुद ये अवॉर्ड देने भारतीय टीम के ड्रेसिंग रू में आए थे। सबसे पहले ये जान लीजिए कि भारतीय टीम के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने तीन खिलाड़ियों को बेस्ट फील्डर के कंटेंडर के तौर पर चुना था। इन खिलाड़ियों में रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर शामिल थे।
बीसीसीआई द्वारा साझा किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि टी दिलीप बेस्ट फील्डर के तीन कंटेंडर के नाम का खुलासा करते हैं जिसके बाद वो शिखर धवन को ये अवॉर्ड देने के लिए ड्रेसिंग रूम में बुलाते हैं। इसके बाद शिखर सभी को बताते हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ बेस्ट फील्डर का अवॉर्ड जीतने वाला खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि 'बापू' अक्षर पटेल हैं, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ दो शानदार रन आउट किए और एक कमाल का कैच पकड़ा। इसके अलावा उन्होंने मैच में 10 ओवर में 49 रन देकर 1 विकेट भी चटकाया।
ऐसा रहा मैच का हाल
Also Read: Funding To Save Test Cricket
गौरतलब है कि दुबई के मैदान पर पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद वो 50 ओवर भी पूरे नहीं खेल पाए और 49.4 ओवर में 241 रन बनाकर ऑल आउट हो गए। इसके जवाब में टीम इंडिया के लिए विराट कोहली ने नाबाद शतकीय पारी खेली जिसके दम पर उन्होंने महज़ 42.3 ओवर में 4 विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल कर लिया और बेहद आसानी से मुकाबला अपने नाम किया।