VIDEO: इमाम की शादी में बाबर-सरफराज ने मचाया धमाल, देखिए कव्वाली नाइट में कैसे थिरके सरफराज़

Updated: Fri, Nov 24 2023 18:00 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ओपनर इमाम उल हक अपने जीवन की नई पारी खेलने जा रहे हैं। इमाम 25 नवंबर को अनमोल महमूद के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगे। इससे पहले 23 नवंंबर को उन्होंने अपनी शादी के फंक्शंस में से एक कव्वाली नाइट का आयोजन किया जिसमें कई पाकिस्तानी क्रिकेटर्स भी शामिल हुए। 

इनमें वनडे कप्तान बाबर आजम और पूर्व कप्तान सरफराज अहमद भी थे और इन दोनों ने शुक्रवार को इमाम-उल-हक की शादी की कव्वाली नाइट में जमकर मस्ती की। खासकर सरफराज तो पूरे पार्टी मूड में नजर आए और नोटों की बारिश के बीच में वो काफी झूमते दिखे। बाबर आज़म और सरफराज अहमद का ये वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं।

 

म्यूजिक नाइट में कई पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने शिरकत की जिसमें मुख्य चयनकर्ता और पूर्व खिलाड़ी वहाब रियाज भी शामिल थे। आप इस मज़ेदार वीडियो को नीचे देख सकते हैं।

वहीं, अगर पाकिस्तान क्रिकेट टीम की बात करें तो आईसीसी विश्व कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद, बाबर आजम ने टी-20 और टेस्ट कप्तान की भूमिका से इस्तीफा दे दिया और अब ये जिम्मेदारी स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और शान मसूद निभाते हुए नजर आएंगे। मुख्य चयनकर्ता वहाब रियाज ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 18 सदस्यीय पाकिस्तान टेस्ट टीम की घोषणा की है, जिसमें 14 दिसंबर 2023 से 7 जनवरी 2024 तक होने वाले तीन मैच शामिल हैं।

Also Read: Live Score

मुख्य चयनकर्ता वहाब रियाज़ ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुनी गई टीम पर बोलते हुए कहा, “ऑस्ट्रेलियाई चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए टीम का चयन किया गया है। हमने पिचों को ध्यान में रखा है और टीम में अधिक तेज गेंदबाजी संसाधन जोड़े हैं ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि प्रबंधन तीनों टेस्ट मैचों में टीम संयोजन के साथ लचीला हो सके।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें