इंग्लैंड के खिलाफ हार के बाद भी बांग्लादेश की टीम ने टेस्ट क्रिकेट में रचा गजब का इतिहास

Updated: Tue, Oct 25 2016 01:12 IST

25 अक्टूबर, चटगांव (CRICKETNMORE)। चटगांव में खेले गए इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने 22 रन से टेस्ट मैच जीत लिया। इस रोमांचक टेस्ट मैच में एक समय बांग्लादेश के पास टेस्ट जीतने का अहम मौका था लेकिन बांग्लादेश की टीम लक्ष्य से 22 रन पीछे रह गई।

युवराज सिंह की उम्मीद पर चयनकर्ताओं ने पानी फेरा, अंतिम 2 वनडे के लिए टीम में नहीं बना पाए जगह

इस टेस्ट मैच में खासकर बांग्लादेश के लिए कई रिकॉर्ड बने..

# टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बांग्लादेश की टीम काफी कम अंतर से कोई टेस्ट मैच हारी है। चटगांव के पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश 22 रन से टेस्ट मैच हार गई, इससे पहले बांग्लादेश का सबसे कम रन से टेस्ट मैच हारने का रिकॉर्ड साल 2012- 13 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था। उस टेस्ट मैच में बांग्लादेश की टीम 77 रन से हारी थी।

धोनी ने कर दिया ऐलान, कोहली और सचिन में कौन है बेहतर..

# इंग्लैंड के लिए साल 2015 से टेस्ट क्रिकेट में बेन स्टोक्स ने 3 दफा मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया है जो इंग्लैंड के तरफ से इस दौरान सबसे ज्यादा बार टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के तरफ से मैन ऑफ द मैच जीतने का शानदार रिकॉर्ड है। 2015 से लेकर अबतक इंग्लंड के तरफ से मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड और जो रूट  ने टेस्ट क्रिकेट में 2 बार मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतने में सफलता पाई है। इसके अलावा दूसरी टीम की बात करें तो साल 2015 से लेकर अबतक टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ अश्विन ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 4 दफा मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया है।

मिचेल जॉनसन ने अपने साथी खिलाड़ी शेन वॉटसन को लेकर किया बेहद "घिनौना" खुलासा

# बांग्लादेश के क्रिकेटर सब्बीर रहमान ने डेब्यू टेस्ट मैच में अर्धशतक जमाने में सफलता पाई है। सब्बीर रहमान ने चटगांव टेस्ट मैच के चौथी पारी में बल्लेबाजी करते हुए नॉट आउट 64 रन की पारी खेली। बांग्लादेश के तरफ से ऐसा कारनामा करने वाले सब्बीर रहमान पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने डेब्यू टेस्ट मैच की चौथी पारी में बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जमाया है। वैसे सब्बीर रहमान वर्ल्ड के केवल 7वें बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए डेब्यू मैच में अर्धशतक जमाने में कामयाबी पाई है।

VIDEO: जब लाइव मैच के दौरान रोहित शर्मा और केदार जाधव मे लगाए ठुमके

# सब्बीर रहमान के द्वारा बनाया गया 64 रन टेस्ट क्रिकेट में नंबर 7 पर डेब्यू मैच में बल्लेबाजी करते हुए बनाया गया चौथा सर्वाधिक स्कोर है।

भारत के इस दिग्गज ने कोहली को बताया धोनी से भी बड़ा फीनिशर..

# चटगांव में खेला गया इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच के दौरान 20 विकेट गिरे। बांग्लादेश में खेलते हुए किसी टेस्ट मैच में यह पहली दफा हुआ जब टेस्ट मैच में पूरे 20 विकेट गिरे।

आखिरी 2 वनडे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, दिग्गज की हुई छुट्टी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें