Asian Games के लिए हुआ भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान, इन 15 खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह
Asian Games Team India Squad: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 19वें एशियन गेम्स के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है। चीन के हांगझोऊ में 19 सितंबर से 28 सितंबर तक क्रिकेट इवेंट्स का आयोजन किया जाएगा जिसके दौरान भारतीय महिला क्रिकेट टीम अपनी पूरी ताकत के साथ जीत हासिल करने की कोशिश करेगी। एशियन गेम्स में भारतीय महिला टीम अपनी फुल स्ट्रैंथ टीम के साथ नज़र आएगी जिसकी अगुवाई कप्तान हरमनप्रीत कौर करेंगी।
टीम में हुए हैं ये बदलाव
एशियन गेम्स के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम में कई बदलाव हुए हैं। टीम में विकेटकीपर बैटर ऋचा घोष की एंट्री हुई है, वहीं बांग्लादेश सीरीज के दौरान टीम का हिस्सा रही विकेटकीपर बैटर यस्त्रिका भाटिया को ड्रॉप कर दिया गया है। इसके अलावा बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाज़ राजेश्वरी गायकवाड़ की भी एक बार फिर टीम में वापसी हुई है। सब्बिनेनी मेघना, मेघना सिंह, मोनिका पटेल और राशि कनौजिया को भी टीम में जगह नहीं मिली है।
18 वर्षीय तेज गेंदबाज़ तितास साधु और युवा ऑलराउंडर कनिका आहूजा को मेडन कॉल पर मिला है। बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के बाद मिन्नू मणि की भी टीम में जगह बरकरार रखी गई है।
ये भी पढ़ें: वो 3 गेंदबाज़ जिनके सामने कांपते थे एबी डी विलियर्स के पैर, दिमाग की बत्ती हो जाती थी गुल
भारतीय महिला टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, देविका वैद्य, अंजलि सरवानी, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मणि, कनिका आहूजा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अनुषा बरेड्डी
स्टैंडबाय प्लेयर: हरलीन देयोल, काशवी गौतम, स्नेह राणा, सायका इशाक, पूजा वस्त्राकर