बुरी खबर: भारत-इंग्लैंड सीरीज हो सकती है रद्द

Updated: Sat, Nov 05 2016 00:21 IST
बुरी खबर: भारत-इंग्लैंड सीरीज हो सकती है रद्द ()

5 नवंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत औऱ इंग्लैंड के बीच 9 नवंबर से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और लोढ़ा समिति के बीच चल रही खींचतान के चलते सीरीज के रद्द भी हो सकती है।

बर्थ डे स्पेशल: विराट कोहली के जीवन का ये सच जानकर रो पड़ेंगे आप

गुरूवार को लोढ़ा समिति ने साफ कर दिया कि बोर्ड को सिफारिशें लागू करने पड़ेंगी। सिफारिशें लागू किए बगैर बोर्ड फंड रिलीज नहीं कर सकता। जिसके बाद बीसीसीआई सचिव अजय शिर्के ने इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड को एक पत्र लिखकर साफ कहा है कि इंग्लैंड की टीम को दौरे पर यात्रा, होटल के खर्चे के समेत अन्य खर्च खुद वहन करने पड़ेंगे। इंग्लैंड टीम के मैनेजर फिल नील को लिखे इस पत्र में अजय शिर्के ने लिखा है कि “भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का स्वागत है।

झटका: BCCI ने धोनी की जगह विराट कोहली को बनाया टी-20 कप्तान

कानूनी उलझन के चलते फिलहाल भारतीय क्रिकेट बोर्ड और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के बीच एमओयू को लागू करने की स्थिति में नहीं है। क्योंकि लोढा समिति इसे स्वीकृति नहीं दी है। जिसे सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई के मामले देखने के लिए आडिटर की नियुक्ति की जिम्मेदारी सौंपी है।

VIDEO: मिल गया भारत को दूसरा धोनी, साहा की जगह ले सकते हैं..

इसलिए भारत दौरे पर आई इंग्लैंड टीम के खिलाड़ियों के यात्रा, होटल के खर्चे के समेत अन्य खर्चों के भुगतान करने में हमें परेशानी होगी। इंग्लैंड के मैनेजर फिल नील ने भी बीसीसीआई सचिव अजय शिर्के को वापस चिठ्ठी लिखी है। जिसमें लिखा गया है की ईसीबी विकल्पों पर विचार कर रहा है।

इंग्लैंड के ये 5 प्लेयर कर सकते हैं टेस्ट सीरीज में कोहली एंड कंपनी की हवा टाइट..

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें