202 रनों पर ऑलआउट होकर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बनाया टेस्ट क्रिकेट का अनचाहा रिकॉर्ड

Updated: Tue, Oct 09 2018 17:48 IST
Twitter

9 अक्टूबर।  दुबई में खेले जा रहे पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 202 रन पर आउट हो गई। स्कोरकार्ड

एक समय ऑस्ट्रेलियाई टीम का पहला विकेट 142 रन पर गिरा था लेकिन उसके बाद पाकिस्तान गेंदबाजों ने कमाल किया और ऑस्ट्रेलियाई टीम के 9 विकेट 60 रन पर गिरा दिए। 

पाकिस्तान की टीम अब ऑस्ट्रेलिया पर 285 रन का बढ़त लेने में सफल हो गई है। आपको बता दें कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा तीसरी दफा हुआ जब कोई टीम 100 रन से ज्यादा ओपनिंग पार्टनरशिप करने के बाद 60 रन के अंदर ऑलआउट हो गई हो। स्कोरकार्ड

साल 1946 में भारत की टीम इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में 124 की ओपनिंग पार्टनरशिप करने के बाद 46 रन के अंदर ऑलआउट हो गई थी। भारत की टीम 170 पर आउट हुई थी। 

स्कोरकार्ड

वहीं साल 1974 में न्यूजीलैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑकलैंड टेस्ट में 107 रन की ओपनिंग साझेदारी के बाद 158 रन पर आउट हो गई थी। यानि 51 रन के अंदर न्यूजीलैंड के 9 विकेट गिर गए थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें