VIDEO: अंपायर का अजीब यू-टर्न! बुमराह की अपील पर पहले बोले ‘नॉट आउट’, फिर अचानक उठा दी उंगली
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में एक हैरान कर देने वाला पल देखने को मिला। जसप्रीत बुमराह की गेंद पर मिचेल ओवेन का आउट होना किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था। पहले अंपायर ने ‘नॉट आउट’ का इशारा किया, लेकिन कुछ सेकंड बाद अचानक ही अपना फैसला बदलते हुए उंगली उठा दी। बुमराह और संजू सैमसन की अपील का यह ड्रामा सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया।
शुक्रवार (31 अक्टूबर) को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए भारत और ऑस्ट्रेलिया के दूसरे टी20 मैच में एक अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला। दरअसल, 13वें ओवर की चौथी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ मिचेल ओवेन को स्लोअर ऑफ-कटर गेंद फेंकी। ओवेन ने कवर ड्राइव खेलने की कोशिश की, लेकिन बल्ले का हल्का किनारा लगने के बाद गेंद विकेटकीपर संजू सैमसन के दस्तानों में जा समाई।
बुमराह और सैमसन ने तुरंत अपील की, मगर अंपायर वेन नाइट्स ने सिर हिलाकर ‘नॉट आउट’ का इशारा कर दिया। तभी बुमराह ने रिव्यू लेने का संकेत दिया, लेकिन इसी बीच अंपायर ने अचानक यू-टर्न लेते हुए अपनी उंगली ऊपर कर दी और मिचेल ओवेन को आउट दे दिया।
ओवेन भी इस फैसले से उलझन में दिखे और उन्होंने खुद रिव्यू ले लिया। अल्ट्राएज पर साफ दिखा कि गेंद बल्ले से लगी थी, और इस तरह बुमराह का अंदाज़ा फिर सही साबित हुआ। मिचेल ओवेन 10 गेंदों में 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे। यह अजीब पल देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। VIDEO देखने के लिए यहां क्लिक करें
मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने भारत को चार विकेट से हराकर पांच मैचों की टी20 सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली। भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अभिषेक शर्मा की 68 रनों की दमदार पारी की मदद से 125 रन बनाए। जवाब में ट्रैविस हेड (28) और मिशेल मार्श (46) ने तेज शुरुआत दिलाई और टीम ने 40 गेंदें शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।
Also Read: LIVE Cricket Score
यह टी20 में गेंदों के हिसाब से भारत की दूसरी सबसे बड़ी हार रही। इससे पहले 2008 में इसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने 52 गेंदें शेष रहते भारत को हराया था।