IPL 2025: ब्रेविस चमके पर बाकी फ्लॉप, चेन्नई की पारी 19.5 ओवर में 154 पर सिमटी, हर्षल पटेल ने झटके 4 विकेट

Updated: Fri, Apr 25 2025 21:37 IST
Image Source: X

चेपॉक में खेले जा रहे आईपीएल 2025 के 43वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहली पारी में 19.5 ओवर में 154 रन पर ऑलआउट हो गई। सीएसके के लिए डेवाल्ड ब्रेविस ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए, लेकिन टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही।

पारी की शुरुआत बेहद खराब रही। शेख रशीद पहली ही गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद सैम करन (9) और आयुष म्हात्रे (30) भी जल्दी पवेलियन लौट गए। पावरप्ले में ही चेन्नई ने 3 विकेट गंवा दिए।

मिडिल ऑर्डर में रवींद्र जडेजा (21), ब्रेविस (42) ने कुछ कोशिश जरूर की लेकिन कोई भी लंबी पारी नहीं खेल सका। धोनी भी सस्ते में आउट हो गए। अंत में दीपक हुड्डा (22) ने कोशिश जरुर की और स्करो को 150 के पार पहुँचाया।

हैदराबाद के लिए हर्षल पटेल ने शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट झटके। कप्तान पैट कमिंस ने 2 विकेट लिए, जबकि जयदेव उनादकट ने भी 2 विकेट निकाले। मोहम्मद शमी और कमिंडु मेंडिस को एक-एक सफलता मिली।

टीमें इस मैच के लिए
चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम करन, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, दीपक हुड्डा, डेवाल्ड ब्रेविस, खलील अहमद, नूर अहमद, मथीश पथिराना। 
इम्पैक्ट: अंशुल कंबोज, आर अश्विन, जैमी ओवर्टन, कमलेश नागरकोटी और घोष।

Also Read: LIVE Cricket Score

सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कमिंडु मेंडिस, हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी। 
इम्पैक्ट: ट्रैविस हेड, अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, राहुल चाहर और वियान मुल्डर।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें