क्या भारत टूर्नामेंट से पहले अपनी टी-20 वर्ल्ड कप 2026 टीम में बदलाव कर सकता है? यहां जानिए सारी जानकारी
भारत ने शनिवार, 20 दिसंबर को आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। ये टूर्नामेंट 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका की मेजबानी में शुरू होगा, जहां टीम इंडिया 2024 में जीते गए खिताब का बचाव करने उतरेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस बड़े टूर्नामेंट के लिए 15 खिलाड़ियों की सूची जारी की है, जो आने वाले टूर्नामेंट में भारतीय टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे।
टीम चयन का सबसे चौंकाने वाला फैसला उप-कप्तान शुभमन गिल को बाहर रखना रहा। उनकी जगह ऑलराउंडर अक्षर पटेल को सूर्यकुमार यादव का उप-कप्तान बनाया गया है। सूर्यकुमार इस टूर्नामेंट में कप्तानी संभालेंगे और उनसे टीम को आक्रामक और संतुलित अंदाज़ में आगे ले जाने की उम्मीद की जा रही है। चयन से ये भी साफ हो गया है कि टीम मैनेजमेंट ने अनुभव और ऑलराउंड विकल्पों पर खास भरोसा दिखाया है।
भारतीय टीम ने एक बार फिर टॉप ऑर्डर में विकेटकीपर-बल्लेबाज़ों को मौका देने की रणनीति अपनाई है। संजू सैमसन और ईशान किशन ओपनिंग के मजबूत दावेदार हैं, जबकि अभिषेक शर्मा भी शुरुआती क्रम में अहम भूमिका निभा सकते हैं। ये संयोजन टीम को तेज़ शुरुआत देने के लिहाज़ से काफी अहम माना जा रहा है। हालांकि, बीसीसीआई ने टूर्नामेंट से लगभग 49 दिन पहले टीम की घोषणा कर दी है।
यही टीम 21 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत में होने वाली पांच मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में भी खेलती नजर आएगी। इस सीरीज को वर्ल्ड कप से पहले टीम की तैयारी और खिलाड़ियों की फॉर्म परखने का अहम मौका माना जा रहा है। हालांकि, सवाल ये भी उठ रहा है कि क्या वर्ल्ड कप से पहले टीम में कोई बदलाव हो सकता है।
ऐसे में बता दें कि आईसीसी के नियमों के अनुसार, किसी भी टीम को टूर्नामेंट शुरू होने से एक महीने पहले अपनी प्रारंभिक टीम घोषित करनी होती है। भारत इस डेडलाइन से काफी पहले अपनी टीम घोषित कर चुका है। नियम ये भी कहते हैं कि फाइनल टीम टूर्नामेंट शुरू होने से कम से कम एक हफ्ते पहले जमा करनी होती है। इस हिसाब से भारत 31 जनवरी तक अपनी टीम में बदलाव कर सकता है।
Also Read: LIVE Cricket Score
31 जनवरी के बाद भी बदलाव संभव हैं, लेकिन केवल तभी जब कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाए और इसके लिए आईसीसी से खास अनुमति लेनी होगी। यानी न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज और अभ्यास मैचों के प्रदर्शन पर चयनकर्ताओं की नजर बनी रहेगी।