चेतन शर्मा: पाकिस्तान ने दिया था कभी ना भरने वाला जख्म,तेज गेंदबाज बन गया था पूरे देश का दुश्मन
Chetan Sharma Caught On Camera: बीसीसीआई चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा मुश्किलों में घिर चुके हैं। जी न्यूज ने चेतन शर्मा का स्टिंग ऑपरेशन किया जिसमें चीफ सिलेक्टर टीम इंडिया के खिलाड़ियों से जुड़े ऐसे राज का खुलासा करते हुए नजर आ रहे हैं जिसके बाद उनके पद पर तलवार लटकना तय है। इस स्टिंग ऑपरेशन के बाद चेतन शर्मा के रातों की नींद उड़ना तय है। ऐसा पहली बार नहीं है जब चेतन शर्मा के रातों की नींद उड़ी हो इससे पहले भी चेतन शर्मा के साथ कुछ ऐसी ही घटना घट चुकी है जिसके बाद वो लगभग पूरे देश के दुश्मन बन गए थे।
बात 18 अप्रैल साल 1986 की है। भारत और पाकिस्तान के बीच शारजाह के मैदान में ऑस्ट्रेलिया कप (Australia Cup) का फाइनल खेला जा रहा था। टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 245 रन बनाए थे। टीम इंडिया के बॉलर्स ने गेंदबाजी में भी पूरा दम दिखाया और 241 रनों पर पाकिस्तान के 9 विकेट गिरा दिए थे।
टीम इंडिया की जीत तय थी लेकिन, जावेद मियांदाद ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर पाकिस्तान को मुकाबला जीता दिया था। पाकिस्तान लगभग मैच हार चुका था उसने 49.5 ओवर में 242 रन बनाए थे। लास्ट बॉल पर 4 रनों की जरूरत थी लेकिन, चेतन शर्मा (Chetan Sharma) 4 रन नहीं बचा पाते और टीम इंडिया इस मुकाबले को हार जाती है। चेतन शर्मा को लास्ट बॉल पर ये छक्का आजतक उनको परेशान करता है।
चेतन शर्मा ने स्टिंग ऑपरेशन में खुलासा करते हुए कहा, 'मैं पेनकिलर के बारे में नहीं इंजेक्शन के बारे में बात कर रहा हूं। अगर वे पेनकिलर लेते हैं तो वह डोपिंग में आ जाएगा। टीम इंडिया के खिलाड़ी इस बात से वाकिफ हैं कि डोपिंग रोधी में कौन से इंजेक्शन आते हैं। जसप्रीत बुमराह झुकने में असमर्थ थे क्योंकि उन्हें एक बड़ी चोट लगी थी, इसके अलावा एक या दो खिलाड़ी हैं जो निजी तौर पर इंजेक्शन लेते हैं और कहते हैं कि वे खेलने के लिए फिट हैं।'
यह भी पढ़ें: 'झूठा है विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह लेता है नकली फिटनेस इंजेक्शन', चेतन शर्मा ने स्टिंग ऑपरेशन में किया खुलासा
विराट कोहली पर बोलते हुए चेतन शर्मा ने कहा, 'विराट कोहली को लगा कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की वजह से उन्हें कप्तानी गंवानी पड़ी है। चयन समिति की वीडियो कांफ्रेंस में 9 लोग थे, सौरव गांगुली ने उनसे कहा था कि 'इस बारे में एक बार सोच लो'। मुझे लगता है कि विराट कोहली ने इस बात को नहीं सुना। वहां 9 अन्य लोग थे जिनमें मैं और अन्य सभी चयनकर्ता, बीसीसीआई अधिकारी शामिल थे। कोहली ने शायद उन्हें नहीं सुना होगा। सच्चाई ये थी कि बात हो रही थी और विराट कोहली ने ही उसे नहीं सुना। 8/9 लोग बैठे थे और बात हो रही थी... सौरव गांगुली ने कहा था.. विराट झूठ बोल रहे थे... लेकिन विराट ने झूठ क्यों बोला, ये आज तक कोई नहीं जानता... यह उनका निजी मामला है... इसमें विवाद था... बोर्ड बनाम खिलाड़ी।'