क्रिस लिन ने टी-20 मैच में बनाए 55 गेंदों में 154 रन, जड़े 20 छक्के और 5 चौके

Updated: Mon, Nov 30 2020 09:55 IST
Image Credit: Google

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस लिन (Chris Lynn) ने रविवार को खेले गए क्वींसलैंड प्रीमियर क्रिकेट के टी-20 मैच में 55 गेंदों में 154 रन की पारी खेलकर धमाल मचा दिया। वह आईपीएल 2020 में मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। 

30 वर्षीय लिन ने क्लब टीम टूमबुल के लिए खेलते हुए ब्रिस्बेन के ऑक्सेनहम पार्क में खेली गई अपनी इस पारी में 20 छक्के और 5 चौके जड़े। जिसके चलते उनकी टीम ने विरोधी टीम सनसाईन कोस्ट के खिलाफ 6 विकेट के नुकसान पर 266 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है। 

लिन ने अपनी 154 रन की पारी के दौरान 140 रन सिर्फ बाउंड्रीज से बनाए। 

पूर्व टेस्ट ओपनर मैथ्यू रैनशॉ ने भी लिन का साथ निभाया और 29 गेंदों में 55 रन की पारी खेली। रैनशॉ ने लिन के साथ मिलकर 149 रनों की पार्टनरशिप भी की। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनसाईन कोस्ट ने करारा जवाब दिया,लेकिन कुछ रन कम रह गए। ब्लेक मैहर के 35 गेंदों में जड़े शतक के दम पर सनसाईन ने 7 विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाए। 

लिन के नाम बिग बैश लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने ब्रिस्बेन हीट के लिए खेलते हुए 75 पारियों में 2332 रन बनाए और बीबीएल के 10वें सीजन की शुरूआत 10 दिसंबर से होने वाली है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें