'RCB-CSK का मैच देखना चाहते थे मेरे पापा', पिता के निधन पर बेटे का इमोशनल पोस्ट वायरल

Updated: Sun, Apr 25 2021 12:50 IST
Image Source: Google

इस वक्त पूरे भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप अपने चरम पर है। कोविड के इस भयानक काल में भी इंडियन प्रीमियर लीग लोगों का मनोरंजन कर रहा है। आईपीएल की दीवानगी फैंस के सिर चढ़कर बोलती है और इस बीच आईपीएल ने कुछ ऐसा किया है जो किसी भी इंसान की आंखे नम कर दे।

ट्विटर पर एक शख्स ने अपने पिता के निधन की जानकारी दी है। इमोशनल ट्वीट में शख्स ने लिखा, 'पापा कल रात हमें छोड़कर चले गए। वह रविवार को आरसीबी-सीएसके मैच को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित थे लेकिन भाग्य को कुछ और ही मंजूर था। पता नहीं मैं अब उनके बिना क्रिकेट कैसे देखूंगा। आशा करता हूं कि मॉम के साथ वह फिर से मिलें।'

पिता का अपने बेटे के प्रति यह इमोशनल ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। खबर लिखे जाने तक इस ट्वीट पर 4 हजार से ज्यादा लाइक्स वह 500 से ज्यादा कमेंट आ चुके हैं। वहीं फैंस कमेंट बॉक्स में श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। आईपीएल और क्रिकेट लोगों की धड़कन है बेटे का पिता के प्रति यह इमोशनल ट्वीट इस बात को साबित भी करता है।

बता दें कि आईपीएल सीजन 14 में आज धोनी की टीम सीएसके और विराट कोहली की टीम आरसीबी आमने-सामने होंगी। दोनों ही टीमें अब तक शानदार लय में नजर आ रही हैं। आरसीबी ने 4 में से 4 मुकाबले जीते हैं वहीं सीएसके ने 4 मुकाबलों में से 3 में जीत दर्ज करी है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें