CSK के Urvil Patel ने 31 गेंदों में शतक ठोककर रचा इतिहास,टूट गया ऋषभ पंत-वैभव सूर्यवंशी का T20 रिकॉर्ड

Updated: Wed, Nov 26 2025 15:37 IST
Image Source: X.Com (Twitter)

गुजरात के कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज उर्विल पटेल (Urvil Patel) ने बुधवार (26 नवंबर) को सर्विसेज के खिलाफ हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में तूफानी शतक जड़कर इतिहास रच दिया। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात के लिए उर्विल ने 321.62 की स्ट्राईक रेट से 37 गेंदों में नाबाद  119 रन की पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 10 छक्के जड़े। अपनी पारी में 108 रन सिर्फ बाउंड्रीज के जरिए ही बनाए।  उर्विल ने इस दौरान 31 गेंदों में शतक पूरा किया वह बतौर भारतीय टी-20 में सबसे तेज शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए हैं। बता दें सबसे तेज शतक 28 गेंदों में भी उर्विल ने ही जड़ा है। 

इस लिस्ट में उर्विल ने ऋषभ पंत और वैभव सूर्यवंशी को पीछे छोड़ा,जिन्होंने 32-32 गेंद में टी-20 शतक जड़ा है। 

उर्विल की इस पारी के दम पर गुजरात ने इस मुकाबले में सर्विसेज को 8 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता  मिलने के बाद सर्विसेज ने 9 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए। 

जिसके जवाब में गुजरात  की टीम ने 12.3 ओवर में 2 विकट गवाकर जीत हासिल कर ली। उर्विल के अलावा आर्या देसाई ने 35 गेंदों में 60 रन बनाए। 

Also Read: LIVE Cricket Score

बता दें कि उर्विल आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा थे और फ्रेंचाइजी ने उन्हें आगामी ऑक्शन से पहले रिटेन भी किया है। उन्होने आईपीएल में पिछले सीजन तीन पारियों में 200 से ज्यादा की स्ट्राईक रेट से 68 रन बनाए थे, जिसमें एक पारी में वह शून्य पर भी आउट हुए। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें