'रवींद्र जडेजा दे दो, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर ले लो', CSK ने दिया DC के ऑफर का जवाब!
Ravindra Jadeja CSK: खबर थी कि 16 दिसंबर आईपीएल 2023 की नीलामी से पहले ट्रेडिंग विंडो में अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर के लिए रवींद्र जडेजा को CSK ट्रेड कर सकती है। दिल्ली कैपिटल्स ने चैन्नई सुपर किंग्स को ये ऑफर दिया था। CSK द्वारा खरीदे जाने के बाद से ही रवींद्र जडेजा फ्रैंचाइज़ी के सबसे अभिन्न खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। पिछले साल सीएसके ने जडेजा को 16 करोड़ में धोनी से ज्यादा पैसे देकर रिटेन किया था।
सीएसके ने जडेजा को कप्तान भी बनाया हालांकि, जडेजा की कप्तानी में चैन्नई सुपर किंग्स का बंटाधार हो गया। जिसके बाद बीच आईपीएल उन्होंने कप्तानी छोड़ दी और धोनी को दोबारा कप्तान बना दिया गया। खबर थी कि कप्तानी के इस कार्यकाल के दौरान जो कुछ भी हुआ उससे जडेजा खफा थे और उन्होंने सीएसके को अलविदा कहने का मन बना लिया है।
पिछले कुछ महीनों से कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं जैसे जडेजा ने आईपीएल 2022 के बाद से सीएसके मैनेजमेंट से कोई बातचीत नहीं की। इसके अलावा जडेजा ने सीएसके फ्रेंचाइजी से संबंधित अपने सभी इंस्टाग्राम पोस्ट को डिलीट भी कर दिया जिसने इस खबर को हवा दी।
हालांकि, अब हाल के घटनाक्रम में स्पोर्ट्स तक के अनुसार सीएसके के एक सूत्र ने खुलासा किया है कि सीएसके और रवींद्र जडेजा के बीच सब कुछ ठीक है। सूत्र ने कहा कि सीएसके और जडेजा के बीच सबकुछ ठीक है और अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर के बदले उन्हें ट्रेड करने का कोई इरादा नहीं है। हालांकि, इस खबर के सामने आने के बाद फैंस रिएक्शन दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: 5 क्रिकेटर जो शारीरिक अपंगता के बावजूद बने महान, कोई बहरा किसी की उंगली गायब
फैंस का कहना है कि ऐसा ही कुछ सीएसके मैनेजमेंट ने सुरेश रैना को लेकर भी कहा था। सुरेश रैना और चैन्नई मैनेजमेंट के बीच भी तनातनी का माहौल सामने आया था। जब सुरेश रैना ने दुबई से आईपीएल छोड़कर जाने का फैसला किया था।