W,W,W,W: SA20 में चमका Thala Dhoni का तुरुप का इक्का, Magical Ball से जैक क्रॉली के उड़ाए डंडे; देखें VIDEO

Noor Ahmad Magical Ball Video: साउथ अफ्रीका में SA20 लीग खेली जा रही है जहां आए दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। बीते शुक्रवार, 18 जनवरी को यहां सनराइजर्स ईस्टर्न केप और डरबन सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला गया जहां अफगानी स्पिनर नूर अहमद (Noor Ahmad) का खूब जलवा देखने को मिला।
जैक क्रॉली को जादुई गेंद से किया क्लीन बोल्ड
SA20 के 11वें मुकाबले में सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद इंग्लिश अटैकिंग बैटर जैक क्रॉली ने उन्हें अच्छी शुरुआत दिलवाई। क्रॉली ने टीम के लिए ओपनिंग करते हुए 29 बॉल पर 5 चौके लगाए और 38 रन जोड़े। एक समय उन्हें बैटिंग करता देख ऐसा लग रहा था कि वो आज बड़ा स्कोर बनाएंगे, लेकिन तभी डरबन के लिए नूर पारी का 10वां ओवर लेकर आए और यहां उन्होंने एक मैजिकल बॉल ऑफ स्टंप की लाइन से टर्न करवाकर क्रॉली का मिडिल स्टंप उड़ा दिया। नूर का ये बॉल किसी करिश्में से कम नहीं था यही वजह है फैंस को इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद आ रहा है।
IPL में थाला धोनी के लिए तुरुप का इक्का बनेंगे नूर, चटकाए हैं पूरे 4 विकेट
सनराइजर्स ईस्टर्न केप के खिलाफ नूर अहमद ने अपनी फिरकी के दम पर एक नहीं, दो नहीं, बल्कि चार खिलाड़ियों का शिकार किया। उन्होंने सबसे पहले जैक क्रॉली का विकेट चटकाया जिसके बाद उनके शिकार एडेन मार्कराम (00), जॉर्डन हरमन (06), और फिर टॉम एबेल (57) बने। इस अफगानी स्टार ने डरबन के लिए मैच में 4 ओवर में सिर्फ 25 रन देकर ये 4 सफलताएं हासिल की।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
गौरतलब है कि नूर अहमद आगामी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते नज़र आएंगे। यहां विकेट के पीछे से महेंद्र सिंह धोनी उन्हें लीड करेंगे और फिर थाला और नूर की जोड़ी विपक्षी बल्लेबाज़ों पर कहर बरपाएगी। आपको बता दें कि नूर को CSK ने मेगा ऑक्शन में 10 करोड़ रुपये खर्च करके अपनी टीम में शामिल किया है।