इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन इस मुकाबले से पहले मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस को एक बड़ा झटका लग चुका है। दरअसल, टूर्नामेंट के ओपनिंग गेम से GT के स्टार बल्लेबाज़ डेविड मिलर बाहर हो चुके हैं। मिलर नेशनल ड्यूटी के कारण यह मैच मिस करेंगे।
डेविड मिलर ने खुद इस बात का खुलासा किया है। हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मिलर ने कहा, 'गुजरात टाइंटस काफी अपसेट थे। अहमदाबाद में खेलना हमेशा एक बड़ी बात रही है और वो भी चेन्नई के खिलाफ। मैं इस मैच में ना खेल पाने से थोड़ा निराशा जरूर हूं, लेकिन इस वनडे सीरीज (SA vs NED) का महत्व देखते हुए मुझे इसमें हिस्सा लेने का फैसला लेना पड़ा। मैं आईपीएल का सिर्फ एक मुकाबला ही नहीं खेल पाऊंगा।'
बता दें कि आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च से होगा, वहीं इसी समय साउथ अफ्रीका को नीदरलैंड के साथ वनडे सीरीज का मुकाबला खेलना है। इस सीरीज में कुल दो मुकाबले खेले जाएंगे जो कि 31 मार्च और 2 अप्रैल को होंगे। गुजरात का पहला मैच 31 मार्च को है जिसे डेविड मिलर मिस करेंगे, लेकिन GT का दूसरा मैच 4 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होगा जिसके लिए मिलर उपलब्ध होंगे।
यह भी पढ़ें: IPL Special: 5 गेंदबाज़ जिनका बॉलिंग फिगर है सबसे बेस्ट, लिस्ट में शामिल है एक पाकिस्तानी खिलाड़ी
यह भी पढ़ें: IPL 2023: 3 ऑलराउंडर के साथ उतरेगी हार्दिक की सेना, ये होगी गुजरात टाइटंस की बेस्ट प्लेइंग XI
डेविड मिलर एक आक्रमक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ हैं जिनका पिछला आईपीएल सीजन बेहद शानदार रहा था। इस बाएं हाथ के साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने टूर्नामेंट में 68.71 की औसत से कुल 481 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 142.73 का रहा था। यही वजह है मिलर के अनुपलब्ध होने के कारण गुजरात जायंट्स थोड़ी परेशान होगी।