स्वाति मालीवाल का फरमान, शुभमन गिल की बहन को गालियां देने वालों की अब खैर नहीं!
IPL 2023: आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए आखिरी लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर को जीत की जरूरत थी लेकिन गुजरात टाइटंस के हाथों हार के साथ ही उनके सपने चकनाचूर हो गए और वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए। गुजरात की इस जीत में शुभमन गिल की अहम भूमिका रही। उन्होंने 52 गेंदों में 104 रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई लेकिन मैच के बाद उनकी ये पारी ही उनके और उनकी बहन के लिए मुसीबत बन गई है।
आरसीबी के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद सोशल मीडिया पर आरसीबी के फैंस शुभमन गिल और उनकी बहन शाहनील गिल को गालियां देने के साथ-साथ जमकर ट्रोल कर रहे हैं। फैंस शुभमन गिल को आरसीबी के बाहर होने का कारण मान रहे हैं और इसी कारण उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। खैर ये शुभमन तक तो ठीक था लेकिन ये फैंस उनकी बहन शाहनील को भी निशाना बना रहे हैं और यही कारण है कि अब कई बड़ी-बड़ी हस्तियां भी शुभमन और शाहनील के समर्थन में आ गई हैं।
इसी कड़ी में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष (DCW) स्वाति मालीवाल ने भी मामले का संज्ञान लिया है और शुभमन गिल की बहन को ट्रोल करने वालों और गालियां देने वालों के लिए फरमान जारी कर दिया है। स्वाति ने सोशल मीडिया के माध्यम से इन ट्रोलर्स को फटकार लगाते हुए कहा है कि इन लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
स्वाति ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए कहा, “ट्रोलर्स को शुभमन गिल की बहन को गाली देते हुए देखना बेहद शर्मनाक है, क्योंकि वे जिस टीम को फॉलो करते हैं, वो एक मैच हार गई है। पहले हमने विराट कोहली की बेटी को गाली देने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी। अब डीसीडब्ल्यू उन सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी जिन्होंने गिल की बहन को भी अपशब्द कहे हैं। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।"
Also Read: IPL T20 Points Table
स्वाति के अलावा कई फैंस और मीडिया ग्रुप्स भी शुभमन के साथ खड़े हुए नजर आए हैं और Cricketnmore भी उन्हीं में से एक है।