SA vs SL,1st Test: श्रीलंका के 396 के जवाब में साउथ अफ्रीका का शानदार पलटवार,मजबूत स्थिति में मेजबान

Updated: Mon, Dec 28 2020 07:38 IST
South Africa Batsman Faf Du Plessis

डीन एल्गर (95), एडेन मारक्रम (68) और फॉफ डु प्लेसिस (नाबाद 55) के शानदार अर्धशतकों की मदद से मेजबान साउथ अफ्रीका ने यहां सुपर स्पार्ट पार्क पर श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के दूसरे दिन रविवार को चार विकेट पर 317 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। देखें पूरा स्कोरकार्ड

श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 396 रन बनाए थे और अब साउथ अफ्रीका इसके जवाब में 79 रन पीछे है, जबकि उसके छह विकेट बाकी हैं। स्टंप्स के समय तक डु प्लेसिस ने 81 गेंदों पर नौ चौके लगाए हैं, जबकि टेम्बा बवुमा 79 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 41 रन बनाकर नाबाद हैं।

एल्गर ने 130 गेंदों पर 16 चौके और मारक्रम ने 94 गेंदों पर 14 चौके लगाए। उनके अलावा रासी वेन डेर डुसेन ने 15 और कप्तान क्विंटन डीकॉक ने 18 रन बनाए।

श्रीलंका की ओर से विश्वा फर्नांडो, दासुन सनाका, वानिंदु हसरंगा और लाहिरू कुमारा ने अब तक एक-एक विकेट लिए हैं।

इससे पहले, श्रीलंका ने 396 रनों का मजबूत स्कोर बनाया। मेहमान टीम की ओर से दिनेश चांडीमल ने 85, धनंजय डी सिल्वा ने नाबाद 79, शनाका ने नाबाद 66 और निरोशन डिकवेला ने 49 रनों का योगदान दिया। डी सिल्वा चोट के चलते रिटायर्ड हर्ट हो गए।

साउथ अफ्रीका के लिए अपना पदार्पण टेस्ट मैच खेल रहे लुथो सिम्पला ने सर्वाधिक चार, वियाम मुल्डर ने तीन और लुंगी एगिदी तथा एनरिक नॉर्टजे ने एक-एक विकेट लिया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें