IPL 2023: दीपक चाहर ने छोड़ा लड्डू कैच, ऐसे दिया शुभमन गिल को जीवनदान, देखें VIDEO

Updated: Mon, May 29 2023 20:16 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2023 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी दीपक चाहर (Deepak Chahar) से बहुत बड़ी गलती हो गयी। उन्होंने फॉर्म में चल रहे गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) का एक आसान सा कैच छोड़ दिया। ये फाइनल मैच कल खेला जाना था लेकिन लगातार बारिश के कारण मैच नहीं हो पाया। आईपीएल के इतिहास में ये पहली बार है जब मैच रिजर्व डे पर खेला जा रहा है। 

दूसरे ओवर की चौथी गेंद दाएं हाथ के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने फुलर और शुभमन गिल पैड पर डाली। वहीं गिल ने इस गेंद को बैकवर्ड स्क्वायर पर खड़े फील्डर दीपक चाहर के हाथों में दे मारा लेकिन उन्होंने ये आसान सा कैच छोड़ दिया। दीपक ने ये जब कैच छोड़ा तब गिल मात्र 3 रन के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे। दीपक अगर ये कैच पकड़ लेते तो गिल का बड़ा विकेट शुरुआत में ही मिल जाता और गुजरात को बड़ा झटका लगा। इससे पहले मुंबई इंडियंस के खिलाफ क्वालीफायर 2 में टिम डेविड ने गिल का कैच छोड़ा था और उन्होंने फिर शतक जड़ दिया था। हालांकि गिल ने चेन्नई के खिलाफ फाइनल में 20 गेंद में 7 चौको की मदद से 39 रन की पारी खेली। 

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने आईपीएल 2023 के फाइनल में टॉस जीतने के बाद कहा कि, "बारिश की भविष्यवाणी के साथ हम पहले गेंदबाजी करेंगे। कल हम ड्रेसिंग रूम में थे। एक क्रिकेटर के तौर पर आप हमेशा खेलना चाहते हैं। सबसे ज्यादा परेशानी क्राउड को हुई। उम्मीद है कि हम उनका मनोरंजन कर पाएंगे। पिच लंबे समय से ढकी हुई है, लेकिन पूरे टूर्नामेंट के दौरान यहां की पिच ने अच्छा प्रदर्शन किया है। हम काफी खुश हैं कि हम 20 ओवर का मैच खेलेंगे। इस तरह टूर्नामेंट के साथ न्याय करता है। हमने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।"

गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि, "पहले गेंदबाजी भी करता, लेकिन मेरा दिल बल्लेबाजी करना चाहता था इसलिए मुझे टॉस हारने से कोई फर्क नहीं पड़ता। हमने कहा कि यह हमारे नियंत्रण (मौसम) से बाहर है। जो भी टीम बेहतर खेलेगी उसके हाथ में ट्रॉफी होगी। मुझे लड़कों को शांत रखना पसंद है, और वे मुझे इसका रीपे करते हैं। यह एक सपाट ट्रैक है। हमने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।"

टीमें 

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन- ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक चाहर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महीश तीक्षणा। 

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन- रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी। 

इम्पैक्ट प्लेयर के विकल्प 

गुजरात टाइटंस के विकल्प- जोशुआ लिटिल, श्रीकर भरत, शिवम मावी, ओडियन स्मिथ, रविश्रीनिवासन साई किशोर।

Also Read: किस्से क्रिकेट के

चेन्नई सुपर किंग्स के विकल्प- शिवम दुबे, मिचेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, शेख रशीद, आकाश सिंह।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें