दीपक चाहर T20 World Cup 2022 से हुए बाहर, मोहम्मद शमी,सिराज और शार्दुल ठाकुर जाएंगे ऑस्ट्रेलिया
तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) चोट के चलते टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो गए हैं। चाहर को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर चुना गया था। उन्हें जसप्रीत बुमराह की रिप्लेसमेंट के दावेदार के तौर पर देखा जा रहा था, लेकिन अब चाहर खुद टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज से वापसी करने वाले चाहर पीठ की चोट के काऱण साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे।
पीटीआई की खबर के अनुसार अब तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर गुरुवार (13 अक्टूबर) को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे। तीनों पर्थ में भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे।
बुमराह की जगह लेने की रेस में शमी सबसे आगे हैं। कोविड-19 होने के कारण शमी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गए थे। बेंगलुरु स्थित एनसीए में फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद अब वह टीम से जुड़ने के लिए तैयार हैं। इसके अलावा साउथ अफ्रीका के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद सिराज को मौका दिया गया है। सिराज साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए थे।
इन 3 खिलाड़ियों के ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद बीसीसीआई बुमराह के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर सकती है।
Also Read: Live Cricket Scorecard
हालांकि बीसीसीआई ने स्टैंडबाय के तौर पर चुने गए श्रेयस अय्यर और रवि बिश्नोई को फिलहाल ऑस्ट्रेलिया ना भेजने का फैसला किया है।