3 खिलाड़ी जो कर सकते हैं जसप्रीत बुमराह को रिप्लेस, टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हुआ दिग्गज

Updated: Fri, Sep 30 2022 11:29 IST
Jasprit Bumrah T20 World Cup

टीम इंडिया को तगड़ा झटका लग चुक है। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से भारत के प्राइम बॉलर जसप्रीत बुमराह बाहर हो गए हैं। पीटीआई की खबर के अनुसार पीठ की चोट के कारण जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड कप से बाहर हुए हैं। बुमराह को ठीक होने में कम से कम 4 से 6 महीने का समय लगेगा। ऐसे में  इन 3 में से कोई एक खिलाड़ी उन्हें रिप्लेस कर सकता है।

दीपक चाहर: टी-20 वर्ल्ड कप के लिए दीपक चाहर स्टेंड बाय प्लेयर हैं। जसप्रीत बुमराह के बाहर होने के बाद अब उन्हें टीम इंडिया के मेन स्कवॉडम में शामिल किया जा सकता है। दीपक चाहर नई गेंद से शानदार गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। दीपक चाहर ने अब तक भारत के लिए 22 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 28 विकेट हैं।

मोहम्मद शमी: जसप्रीत बुमराह की कमी केवल और केवल मोहम्मद शमी ही पूरी कर सकते हैं। डेथ ओवर में मोहम्मद शमी रोहित शर्मा एंड मैनेजमेंट के लिए नई जानबनकर आ सकते हैं। मोहम्मद शमी का नाम भी टी-20 वर्ल्ड कप के स्टेंड बाय खिलाड़ियों में है।

यह भी पढ़ें: 5 ऐसी छोटी पारियां जो भारतीय क्रिकेट में अमर हो गईं, लिस्ट में DK की 2 पारी

उमरान मलिक: ऑस्ट्रेलिया की कंडिशन में रोहित शर्मा एंड मैनेजमेंट उमरान मलिक पर भी भरोसा जता सकते हैं। आईपीएल 2022 में उमरान मलिक ने शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं लगातार 150Kph की गेंदों से वो विपक्षी टीम के खेमे में दहशत पैदा कर सकते हैं। उमरान मलिक ने अब तक भारत के लिए 3 टी-20 मैच खेले हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें