धोनी-कोहली भी नहीं कर पाए हैं यह कमाल! शुभमन गिल के पास है बतौर कप्तान सचिन के बाद वनडे में यह कारनामा करने का मौका
India vs Australia, Shubman Gill Record: भारतीय टीम 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने जा रही है और इस बार टीम की बागडोर नये कप्तान शुभमन गिल के पास होगी। उनके पास मौका है कि वे बतौर कप्तान अपने पहले वनडे में ऐसा कारनामा कर सकते हैं जो भारत के पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर के आलावा कोई नहीं कर पाया है। इसके अलावा, गिल के पास वनडे में 3000 रन पूरे करने का भी सुनहरा मौका होगा।
भारतीय क्रिकेट टीम एक बार फिर वनडे क्रिकेट में वापसी करने जा रही है। टीम 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी, जिसमें कप्तान के तौर पर इस बार नई जिम्मेदारी संभालेंगे शुभमन गिल। इस युवा बल्लेबाज के लिए यह बड़ा मौका होगा टेस्ट के बाद अब खुद को वनडे में भी बतौर कप्तान साबित करने का और टीम को जीत की राह पर ले जाने का।
शुभमन गिल के लिए साल 2025 अब तक करियर का सबसे शानदार दौर साबित हुआ है। इंग्लैंड दौरे में उन्हें टेस्ट टीम की कमान दी गई थी, जहां उन्होंने पहले ही मैच में शतक जड़कर सबको प्रभावित किया। उस सीरीज में बतौर कप्तान और बल्लेबाज, गिल का प्रदर्शन बेहद दमदार रहा। अब जब उन्हें वनडे की कप्तानी भी दे दी गई है, तो सभी की निगाहें एक बार फिर उनके बल्ले से निकलने वाले बड़े स्कोर पर होंगी।
गिल के पास इतिहास रचने का शानदार मौका है। भारत की तरफ से अब तक 27 खिलाड़ियों ने वनडे में कप्तानी की है, लेकिन सिर्फ सचिन तेंदुलकर(110 रन) ही ऐसे भारतीय हैं जिन्होंने बतौर कप्तान अपने पहले वनडे मैच में शतक लगाया था। ऐसे में अगर गिल अपने पहले वनडे में शतक जड़ देते हैं, तो वह सचिन के बाद ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय कप्तान बन जाएंगे।
इतना ही नहीं, शुभमन गिल के पास इस सीरीज में एक और बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है। अब तक उन्होंने 55 वनडे मैचों में 59.04 की शानदार औसत से 2775 रन बनाए हैं। अगर गिल इस सीरीज में 225 रन और बना लेते हैं, तो वह वनडे करियर में 3000 रन पूरे कर लेंगे। ऐसा करते ही वह केएल राहुल (3043 रन) के बाद 3000 रन पूरे करने वाले भारत के 21वें खिलाड़ी बन जाएंगे।
Also Read: LIVE Cricket Score
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की इस वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच 23 अक्टूबर को एडिलेड और आखिरी मुकाबला 25 अक्टूबर को सिडनी में होगा।