विजय हजारे ट्रॉफी 2019 के लिए दिल्ली टीम का ऐलान, यह खिलाड़ी बना कप्तान, ऋषभ पंत- नवदीप सैनी को मिली जगह

Updated: Wed, Sep 18 2019 17:54 IST
Twitter

18 सितंबर। ध्रुव शोरे को विजय हजारे ट्रॉफी 2019 के लिए दिल्ली की टीम का कप्तान बनाया गया है। गौरतलब है कि  विजय हजारे ट्रॉफी 24 सितम्बर से 13 अक्टूबर तक खेले जाएंगे।

वहीं दिल्ली की टीम में ऋषभ पंत और नवदीप सैनी जैसे खिलाड़ियों को भी जगह दिया गया है। वैसे आपको बता दें कि ये दोनों खिलाड़ियों का टूर्नामेंट में कुछ मैचों में उपलब्ध रहने की उम्मीद है।  

दिल्ली की टीम में पवन नेगी और नीतिश राणा जैसे खिलाड़ी भी शामिल है। विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली का पहला मैच विदर्भ से 24 सितंबर को होगा। दिल्ली की यह 16 सदस्यी टीम विजय हजारे ट्रॉफी के पहले 4 मैचों के लिए है।

ध्रुव शोरे ने अपने 31 फर्स्ट क्लास मैच में 1989 रन बनाए हैं जिसमें 4 शतक औऱ 11 अर्धशतक शामिल है। वहीं 34 लिस्ट ए  मैचों में शोरे ने 33 पारियां खेलकर 1032 रन जिसमें 1 शतक और 9 अर्धशतक शामिल है।  ध्रुव शोरे  के नाम 28 टी-20 में 610 रन 121.75 की स्ट्राइक रेट के साथ दर्ज है।

आपको बता दें कि विजय हजारे ट्रॉफी 2018 का खिताब मुंबई की टीम जीतने में सफल रही है। रनरअप दिल्ली की टीम रही थी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें